दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की फिल्म छपाक शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई है. कानूनी पचड़े में फंसने के बाद अब फिल्म के लीक होने की खबरें सामने आ रही हैं. नई रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका के दिल के बेहद करीब उनकी फिल्म छपाक रिलीज के दूसरे दिन ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है.
ऑनलाइन लीक हुई छपाक-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, TamilRockers नाम की वेबसाइट ने दीपिका की फिल्म को ऑनलाइन लीक किया है. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि छपाक रिलीज के पहले दिन ही तमिल रॉकर्स पर लीक कर दी गई थी. हालांकि, अभी फिल्म के लीक होने पर मेकर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म को ऑनलाइन लीक किया गया है. इससे पहले भी मरजावां, ड्रीम गर्ल, भारत, कबीर सिंह जैसी फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं.
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर बनी है. फिल्म में दीपिका ने लक्ष्मी का और विक्रांत मैसी ने लक्ष्मी के रियल लाइफ पार्टनर अमोल दीक्षित का किरदार निभाया है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शक दोनों के पॉजिटिव रिव्यूज मिले. छपाक ने पहले दिल 5 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.