scorecardresearch
 

दीपिका की इस तस्वीर से रणवीर को हो सकती है टेंशन!

दीपिका पादुकोण की फिटनेस और खूबसूरती ऐसी है कि देखकर जी न भरे. हॉलीवुड एक्टर विन डीजल ने दीपिका के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.

Advertisement
X

Advertisement

दीपिका जल्द ही 'xxx-द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के साथ हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म में दीपिका का इंटेंस सेक्सी लुक देखने को मिलेगा.

यह फिल्म शुरू से ही चर्चा का विषय रही है. आए दिन फिल्म के सेट से नई-नई तस्वीरें सामने आती रहती हैं. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है जिसे देखकर रणवीर सिंह को विन डीजल से जलन हो जाएगी.

हम बात कर रहे हैं उस तस्वीर की तो विन डीजल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस इमेज का कैप्शन विन ने 'डेस्टिनी' दिया है.

Destiny.... #thereturnofxandercage

A photo posted by Vin Diesel (@vindiesel) on

इस तस्वीर में बॉलीवुड की डिंपल क्वीन दीपिका और विन की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है. इनकी केमेस्ट्री दर्शकों को तो बहुत पसंद आ रही है लेकिन इसे देखकर रणवीर की चिंता जरुर बढ़ जाएंगी.

Advertisement
Advertisement