दीपिका पादुकोण के हॉलीवुड डेब्यू के साथ ही हॉलीवुड एक्टर विन डीजल का बॉलीवुड ने तहे दिल से स्वागत किया. दीपिका हॉलीवुड की फिल्म 'xXx: द जेंडर केज' में विन डीजल के साथ नजर आएंगी.
भारत में सबसे पहले रिलीज होगी दीपिका की हॉलीवुड फिल्म
फिल्म के प्रीमियर के लिए विन डीजल भारत आए हैं. प्रीमियर के दौरान बॉलीवुड की तमाम नामचीन हस्तियां दिखाई दीं लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा दीपिका और विन के लुंगी डांस ने. विन ने दीपिका की ही फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के मशहूर लुंगी डांस पर लुंगी पहनकर कदम थिरकाए.
विन गुरुवार सुबह भारत आए. बता दें कि फिल्म 'xXx: द जेंडर केज' का प्रीमियर सबसे पहले भारत में आज हुआ, इसके बाद इसे बाकी देशों में रिलीज किया जाएगा.
Golden Globes 2017: होश उड़ा देगा दीपिका का ये अवतार
फिल्म में बॉलीवुड की 'मस्तानी' कमाल का एक्शन करती दिखेंगी. फिल्म के ट्रेलर में सेरेना (दीपिका पादुकोण) को दोनों पैरों को 180 डिग्री के एंगल पर 'स्प्लिट' करते हुए दिखाया गया है. विन डीजल के साथ भी उनके बेहतरीन स्टंट सीन दिखाए गए हैं.