बॉलीवुड इवेंट्स और पार्टीयों में अकसर डिंपल वाली स्माइल से दर्शकों का दिल जीतने वाली दीपिका अब इवेंट्स पर पहले जैसी नजर नहीं आ रहीं हैं. शायद इसकी वजह है उनकी फिल्म पद्मावती को लेकर देशभर में विरोध होना और फिर फिल्म की रिलीज भी स्थगित कर देना.
पद्मावती के लिए नहीं, हिंदू-मुस्लिम फसाद के लिए लटकाई गई नाहरगढ़ किले में लाश!
दुबई के शारजाह में आयोजित एक अवॉर्ड शो में दीपिका और शाहिद कपूर को गेस्ट के तौर पर शामिल होना था. इस शो में पहले तो सभी को लगा कि दीपिका बैक आउट कर गई हैं, लेकिन शो शुरू होने के काफी देर बाद या यूं कहें कि इस अवॉर्ड नाइट के अंत में दीपिका ने एंट्री की. दीपिका की एंट्री से सभी दर्शकों के चेहरे पर स्माइल तोआ गई लेकिन दीपिका की स्माइल गायब नजर आई.
इस अवॉर्ड शो के ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दीपिका शो में एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं. होस्ट द्वारा दीपिका को वेल्कम करने के बाद एक्ट्रेस के चेहरे पर हलकी सी मुस्कान देखी जा सकती है और फिर वह सीरियस मूड में नजर आती हैं.
जिस पद्मावती पर बवाल, उसे देखने वाले ने बताई 4 आपत्तियों की सच्चाई@deepikapadukone In #Sharjah Attending The Asiavision Movie Awards pic.twitter.com/2yropsIA5C
— Aaron Pereira (@aaron_pereira94) November 25, 2017
spotboye.com में छपी खबर के मुताबिक, इस शो के दौरान दीपिका ना सिर्फ सीरियस मूड में दिखीं बल्कि उन्होंने चल रहे पद्मावती विवाद पर शो के दौरान एक लफ्ज भी नहीं बोला.
जाहिर सी बात है दीपिका बयान देकर या फिल्म को लेकर कोई भी टिप्पणी कर इस विवाद को और बढ़ाना नहीं चाहती. लेकिन दीपिका का ये बदला बदला रूप पद्मावती के विरोध पर उनकी नाराजगी की ओर इशारा कर रहा है या फिर डर या कोई प्रेशर की ओर. खैर वजह जो भी हो लेकिन फैन्स दीपिका के पहले वाले अंदाज को जरूर मिस कर रहे हैं. दीपिका के इस बदलाव के लिए उन्हें जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकता. क्योंकि ये सभी जानते हैं कि दीपिका ने पद्मावतीकिरदार के लिए कितनी मेहनत की थी और अब फिल्म का तय तारीख पर रिलीज ना हो पाना कहीं ना कहीं उनके दुख का कारण तो है ही...
इसके अलावा पद्मावती में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार अदा करने वाले रणवीर सिंह ने भी पिछले दिनों पद्मावती पर ज्यादा बात करने से साफ इंकार किया था. यही नही रणवीर ने मेकर्स की सलाह पर फिल्म को लेकर एक प्रमोशनल इवेंट भी कैंसिल कर दिया था.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर को रेमो डिसूजा के रिएलिटी शो 'डांस चैंपियंस' की शूटिंग करनी थी, लेकिन लास्ट मिनट पर उन्होंने यह करने से मना कर दिया. सूत्र के हवाले से वेबसाइट ने लिखा है- 'शूट सोमवार 20 तारीख को होनी थी. सबकी एडवांस प्लानिंग हुई थी. पद्मावती के मेकर्स द्वारा फिल्म को आगे बढ़ाने के बाद रणवीर की प्रमोशनल अपीयरेंस भी रद्द कर दी गई.
शो के कंटेस्टेंट्स ने पद्मावती के मुताबिक अपने एक्ट्स तैयार किए थे. रणवीर और राधा शेरपा (डांस प्लस के विनर) का एक स्पेशल डांस भी तैयार किया गया था. रणवीर के नहीं आने से स्क्रिप्ट में बदलाव करने पड़े, जिससे शूटिंग में एक दिन की देरी हो गई, लेकिन शूटिंग मंगलवार को बिना किसी समस्या के पूरी हो गई.'