scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण की नई वाजी, विन डीजल संग आएंगी नजर?

विन डीजल की अगली फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को साइन करने की कई अटकलें लगाई जा रहीं थी. लेकिन हाल ही में दीपिका ने इन अटकलों को विन डीजल संग क्लिक करवाई गई एक तस्वीर को जारी कर और हवा दे दी है.

Advertisement
X
विन डीजल संग दीपिका पादुकोण
विन डीजल संग दीपिका पादुकोण

विन डीजल की अगली फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को साइन करने की कई अटकलें लगाई जा रहीं थी. लेकिन हाल ही में दीपिका ने इन अटकलों को विन डीजल संग क्लिक करवाई गई एक तस्वीर को जारी कर और हवा दे दी है.

Advertisement

इस तस्वीर को शेयर कर दीपिका शायद अपने नए हॉलीवुड प्रोजैक्ट की और इशारा करती नजर आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों से इंडस्ट्री में चर्चा थी कि हॉलीवुड फिल्म XXX सीरीज की अगली फिल्म XXX: The Return of Xander Cage में दीपिका पादुकोण को ऑफर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में बाजीराव की प्रमोशन में जुटी दीपिका दो दिन का ब्रेक लेकर विन डीजल से मिलने अमेरिका रवाना हुईं. और दीपिका ने विन डीजल से हुई इस खास मुलाकात की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की. इस तस्वीर में दीपिका विन डीजल को गले लगाती हुईं नजर आ रही हैं और इस तस्वीर के बैकग्राउंड में फिल्म XXX का पोस्टर भी नजर आ रही है.

Deccan Chronicle में छपी खबर के मुताबिक दीपिका के मैनेजर अनीरबन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दीपिका को बधाई देते हुए लिखा, 'मुझे इस लड़की पर बहुत गर्व है, क्या शानदार घोषणा थी, क्या शान दार सफर था.' यही नहीं विन डीजल के साथ दीपिका एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Advertisement

A photo posted by Vin Diesel (@vindiesel) on

बहरहाल दीपिका के फैन्स को दीपिका की इस हॉलीवुड फिल्म में एंट्री के एलान का बेसब्री से इंतजार रहेगा.

Advertisement
Advertisement