दीपिका पादुकोण के बारे में जो सुनने में आया है, वह आपको हैरान कर सकता है. बॉलीवुड की यह ब्यूटी कुछ गुस्से में हैं और बदला लेना चाहती हैं!
खबर है कि निर्देशक दिनेश विजन अपनी आने वाली फिल्म 'बदलापुर' के सीक्वल के
लिए दीपिका को कास्ट करने जा रहे हैं. इससे पहले फिल्म 'बदलापुर' में वरुण
धवन ने लीड रोल निभाया था जो अपनी फैमिली की मौत का
बदला लेता है. अब इसके सीक्वल में दिनेश ने वरुण को नहीं बल्कि दीपिका को चुना है.
लंबा साथ है दीपिका और दिनेश का
बदलापुर-2 के निर्माता दिनेश विजन और दीपिका कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इन्होंने कॉकटेल, लव आजकल, फाइंडिंग
फैनी, जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. इन सभी फिल्मों के साथ दीपिका को सफलता मिली तो एक अलग पहचान भी. दिनेश विजन की आने वाली फिल्म 'राब्ता' में की लीडिंग एक्ट्रेस वैसे तो कृति सैनन है पर फिर भी उन्होंने दीपिका को फिल्म में एक गैस्ट अपीयरेंस के तौर पर रखा.
इससे साफ जाहिर होता है कि दिनेश और दीपिका में काफी अच्छी दोस्ती है. तभी तो फिल्म चाहे हिट हो या फ्लॉप- दिनेश और दीपिका को अपनी फिल्म का हिस्सा जरूर बनाते हैं.
Cannes 2017: RK टैटू के साथ दिखा दीपिका का diva लुकवैसे सुनने में आया है कि दीपिका को भी 'बदलापुर 2' की कहानी काफी पसंद आई हैं पर अभी स्क्रिप्ट लिखना बाकी है. जैसे ही उनकी स्क्रिप्ट खत्म होती है प्रोड्यूसर साहब दीपिका से इस फिल्म की डेट फाइनल कर लेंगे.