scorecardresearch
 

अब दीपिका पादुकोण लेंगी अपना बदला, जानें क्या है मामला

खबर है कि दीपिका पादुकोण एक बदला लेना चाहती हैं. जानें किस बात पर और इसके लिए निशाने पर रणबीर कपूर हैं या कोई और...

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

दीपिका पादुकोण के बारे में जो सुनने में आया है, वह आपको हैरान कर सकता है. बॉलीवुड की यह ब्यूटी कुछ गुस्से में हैं और बदला लेना चाहती हैं!

खबर है कि निर्देशक दिनेश विजन अपनी आने वाली फिल्म 'बदलापुर' के सीक्वल के लिए दीपिका को कास्ट करने जा रहे हैं. इससे पहले फिल्म 'बदलापुर' में वरुण धवन ने लीड रोल निभाया था जो अपनी फैमिली की मौत का बदला लेता है. अब इसके सीक्वल में दिनेश ने वरुण को नहीं बल्क‍ि दीपिका को चुना है.

लंबा साथ है दीपिका और दिनेश का
बदलापुर-2 के निर्माता दिनेश विजन और दीपिका कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इन्होंने कॉकटेल, लव आजकल, फाइंडिंग फैनी, जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. इन सभी फिल्मों के साथ दीपिका को सफलता मिली तो एक अलग पहचान भी. दिनेश विजन की आने वाली फिल्म 'राब्ता' में की लीडिंग एक्ट्रेस वैसे तो कृति सैनन है पर फिर भी उन्होंने दीपिका को फिल्म में एक गैस्ट अपीयरेंस के तौर पर रखा.

Advertisement

इससे साफ जाहिर होता है कि दिनेश और दीपिका में काफी अच्छी दोस्ती है. तभी तो फिल्म चाहे हिट हो या फ्लॉप- दिनेश और दीपिका को अपनी फिल्म का हिस्सा जरूर बनाते हैं.

Cannes 2017: RK टैटू के साथ दिखा दीपिका का diva लुक

6000 लड़कियों को रिजेक्ट करने वाले 'बाहुबली' हैं दीपिका के दीवाने

वैसे सुनने में आया है कि दीपिका को भी 'बदलापुर 2' की कहानी काफी पसंद आई हैं पर अभी स्क्रिप्ट लिखना बाकी है. जैसे ही उनकी स्क्रिप्ट खत्म होती है प्रोड्यूसर साहब दीपिका से इस फिल्म की डेट फाइनल कर लेंगे.

रणबीर की आग में सुलग रही हैं दीपिका-कटरीना, रणवीर सुलझाने में लगे झगड़ा
दीपिका की आने वाली फिल्में
इस वक्त तो दीपिका संजय लीला बंसाली की आने वाली फिल्म 'पद्मावती' के शूट में बिजी हैं जो की नवंबर तक चलेगी और उनकी अगली फिल्म,'ओमकारा' जैसी हिट फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहन की होगी जिसमें दीपिका सपना दीदी नाम की एक माफिया का रोल अदा करेंगी. बदलापुर 2 का काम 2018 के मध्य में ही शुरू होगा.


Advertisement
Advertisement