बॉलीवुड की खूबसूरत और स्टाइलिश अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को इन दिनों समीक्षकों और फिल्म इंडस्ट्री से खूब सराहना मिल रही है. उनके टैलेंट की कद्र करने वालों में एक नया नाम और जुड़ गया है और वह हैं फिल्मकार संजय लीला भंसाली.
कहा जाता है कि संजय लीला भंसाली पर अपना रंग छोड़ना इतना आसान नहीं. लेकिन इस आसन नहीं लगने वाले काम को दीपिका पादुकोण ने आसान कर दिखाया है. उन्होंने फिल्म 'रामलीला' में अपनी अदाकारी से भंसाली को काफी प्रभावित किया है. खुद भंसाली ने दीपिका से कहा, 'अब तक का सबसे बेहतरीन अभिनय तुम्हारा रहा है. तुमने इस किरदार के साथ पूरा न्याय किया है.'
खास बात तो यह है दीपिका ने जो किरदार रामलीला में निभाया है उस किरदार का नाम 'लीला' है और यह नाम संजय लीला भंसाली के बहुत करीब है क्योंकि यह उनकी मां का नाम है. साफ है कि दीपिका के लिए यह काफी बड़ी बात है.
भंसाली से मिली शाबाशी से दीपिका इतनी भावुक हो गईं कि वो खुद को रोक नहीं पाईं और राम लीला के सेट पर रो पड़ीं.
गौरतलब है कि हाल में आई उनकी फिल्मों ने दीपिका के चाहनेवालों की सूची और भी बढ़ा दी है और साथ ही बी और सी शहरों में भी उनके नए प्रशंसक भी बन गए हैं.