scorecardresearch
 

कंटेस्टेंट ने डेडीकेट किया डांस तो सिसक-सिसककर रोने लगीं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म को प्रमोट करने के लिए दीपिका पादुकोण डांस रियलिटी शो डांस प्लस पर पहुंचीं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म को प्रमोट करने के लिए दीपिका पादुकोण डांस रियलिटी शो डांस प्लस पर पहुंचीं. लेकिन डांस प्लस के सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि दीपिका खुद पर काबू नहीं कर पाई और सिसक-सिसककर रोने लगीं.

दरअसल, शो के कंटेस्टेंट ने दीपिका पादुकोण के लिए एक स्पेशल डांस एक्ट तैयार किया था. उस डांस परफॉर्म को देख दीपिका इतनी इमोशनल हो गई कि वो रोने लगीं. फिर शो के जज रेमो डीसूजा ने उन्हें संभाला. सोशल मीडिया पर दीपिका का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

Deepika padukone broke down after seeing a dance tribute to her💕😭 Babe you deserve all the happiness ♥️ . . . .. . . . #deepikapadukone #ranveersingh #shaleenanathani #deepika #ranveersingh #deepikapadukonekeralafc #gainlikes #gainfollowers #gainviews #bollywood #deepveer #meghnagulzar #vikrantmassey #kaproductions #Chhapaak #chhapaakpromotions #danceplus5

Advertisement

A post shared by 🌹DEEPIKA PADUKONE Kerala fc 🌹 (@deepikapadukonekeralafc_) on

डांस परफॉर्मेंस देख क्या बोलीं दीपिका

वीडियो में दीपिका कह रही हैं- 'मैं आज तक कई शोज में गई हूं. पर आज जो मैं महसूस कर रही हूं वो मैं शब्दों में कह नहीं सकती. बस दिल से यहीं कहना चाहती हूं थैंक्यू.'

फिल्म छपाक की बात करें तो बता दें कि छपाक सच्ची घटना पर आधारित एक फिल्म है. फिल्म में दीपिका पादुकोण एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभा रही हैं. दीपिका ने अपने आप को इस रोल में पूरी तरह ढाल है. फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मेसी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. मूवी को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है.

वहीं बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है. रिपोर्ट्स हैं कि राकेश भारती नाम के राइटर ने छपाक को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दर्ज कराई है. राकेश भारती का दावा है कि दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक की कहानी उन्होंने लिखी है.

Advertisement
Advertisement