रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की रील और रीयल लाइफ दोनों ही जोड़ी बहुत क्यूट लगती है. रणवीर और दीपिका 'राम-लीला' के समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन कभी किसी ने अपने रिश्ते को नहीं स्वीकारा.
अब खबरें आ रही हैं कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है. 'बाजीराव-मस्तानी' के बाद दोनों अपने काम में इतने बिजी हो गए हैं कि अपने रिश्ते में आई दूरियों को खत्म भी नहीं कर पा रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया है लेकिन दोनों इस मसले पर कोई रियेक्ट नहीं कर रहे हैं.
हालांकि एक अखबार को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, 'मैंने पहले भी इन अफवाहों पर कुछ नहीं कहा है और अब भी कुछ नहीं कहना चाहती.'
लेकिन इस सवाल पर कि क्या दोनों का इक्वेशन अभी भी पहले जैसा ही है, दीपिका ने कहा, 'मैं इसपर कुछ नहीं कहना चाहती लेकिन रणवीर हमेशा से मेरी जिंदगी का खास हिस्सा रहे हैं और आगे भी रहेंगे. ये सच कभी नहीं बदल सकता.'