scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर को बुलाया 'डैडी', फैंस में मची हलचल

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कभी भी सोशल मीडिया पर अपनी क्यूट हरकतों से हमें चौकाने में नहीं चूकते. हाल ही में रणवीर ने एक इंस्टा लाइव किया, जिसमें दीपिका पादुकोण का चौंकाने वाला कमेंट मौजूद था.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

Advertisement

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कभी भी सोशल मीडिया पर अपनी क्यूट हरकतों से हमें चौकाने में नहीं चूकते. चाहे वो इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करना हो या फिर एक-दूसरे के बारे में पोस्ट करना. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब एनर्जी से भरे रणवीर सिंह ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन रखा. रणवीर के लाइव जाते ही फैंस के कमेन्ट्स की बाढ़ आ गई और इसमें दीपिका पादुकोण का कमेंट भी मौजूद था.

जहां इस बात में कोई सरप्राइज नहीं है कि दीपिका आने रणवीर की फोटो पर कमेंट किया. लेकिन दीपिका के कमेंट में लिखी बात जरूर चौंकाने वाली थी. दीपिका ने रणवीर के लाइव वीडियो पर कमेंट किया, 'हाय डैडी'. इस बात से कान्स 2019 की खबरें आपके दिमाग में जरूर दौड़ जाती हैं, जब दीपिका की एक तस्वीर को देखकर मीडिया और फैंस ने उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए थे.

Advertisement

ऐसे में अब शक होता है कि शायद ये अफवाह सही थी. दीपिका ने शुरुआत से ही अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बारे में बात की है और इन्हें झुठलाया है. हालांकि अब फैंस परेशान हैं कि इस कमेंट का मतलब आखिर क्या हो सकता है. रणवीर सिंह ने पति के कमेंट के जवाब में हाय बेबी भी चिल्लाया. दीपिका के बाद अर्जुन कपूर के कमेंट को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता. अर्जुन कपूर ने लिखा-Baba Bhabi gonna give u one.

View this post on Instagram

From ranveer's IG live yesterday Wifey deepika joined too "Hi Daddie...👋👶❤" Arjun kapoor "Baba Bhabi gonna give u one" I hope it's true they will become parents • • • • @ranveersingh @deepikapadukone •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• #deepveer #deepveerlove #deepveercutemoments #deepveerkishaadi #deepveerreception #deepveermoments #deepveeranniversary #deepveerwedding #deepveerforever #kingofhearts #queenofhearts #deepveerians5

A post shared by About deepveer (@deepveeriansindofc) on

अब दीपिका के प्रेग्नेंट होने की खबर सच है या नहीं ये तो दीपिका और रणवीर ही जानते हैं. बता दें कि हाल के इंटरव्यू में दीपिका ने रणवीर सिंह के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया कि उन्हें रणवीर संग फिल्म 83 में काम करना कैसा लग रहा है और ये भी बताया कि कैसे उन्होंने रणवीर को डिप्रेशन से अपनी लड़ाई के बारे में नहीं बताया था. इसी इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि रणवीर को क्या पसंद है तो दीपिका ने कहा, 'कपड़ें, वैनिटी'. अब रणवीर सिंह के फैशन के प्रति प्यार और फंकी स्टाइल को देखा जाए तो उन्होंने हमेशा से ही ये बात साफ रखी है कि उन्हें अलग-अलग कपड़ों से कितना प्यार है.

Advertisement

बता दें कि दीपिका पादुकोण, फिलहाल पति रणवीर सिंह संग फिल्म 83 में काम कर रही हैं. इसके अलावा वे मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में विक्रांत मैसी संग नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement