बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आए दिन चर्चा में रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने ये जवानी है दीवानी के लुक टेस्ट की फोटोज साझा की थी. अब उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बाथरोब पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में वे बाथरोब पहनकर खुद को आईने में देख रही हैं. दरअसल, ये कान्स का थ्रोबैक वीडियो है जिसे दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही लिखा- 'ग्रीन रूम Shenanigans...'. गौर करें तो इस वीडियो में उनका यह लुक पिछले साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल का है, जब वे लाइम ड्रेस में नजर आईं थी. उन्होंने अपने कपड़ों के साथ साथ मजेदार हेयरस्टाइल भी रखा था. उनका वह लुक काफी वायरल हुआ था. लोगों ने मीम्स भी बनाए थे. इस वीडियो में वे अपने हेयरस्टाइल लुक का टेस्ट करते हुए भी देखी जा सकती हैं.
View this post on Instagram
दीपिका के फोन में इस नाम से सेव रणवीर का नाम
दीपिका इन दिनों पति रणवीर सिंह के साथ वक्त बिता रही हैं. दोनों सेलेब्स सोशल मीडिया पर एंटरटेनिंग पोस्ट्स डालते रहते हैं. हाल ही में दीपिका ने अपनी फैमिली चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें पति रणवीर का नाम हैंडसम से सेव था. वहीं उनकी मां का नंबर अम्मा नाम से, पापा का नंबर पप्पा नाम से सेव था. लेकिन ससुर जी का नंबर उन्हीं के नाम 'जगजीत सिंह भवनानी' से ही सेव किया हुआ था.
View this post on Instagram
अनुपम खेर ने मां को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, लिखा स्पेशल मैसेज
जब टूरिस्ट प्लेस बना रामायण का सेट, कलाकारों के दर्शन करने आते थे लोग
वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म छपाक में देखा गया था. मेघना गुलजार निर्देशित छपाक में दीपिका ने एक एसिड अटैक सर्वाइवर का बेहतरीन किरदार निभाया था. उनकी आने वाली फिल्मों में 83 शामिल है, जिसमें वे कपिल देव (रणवीर सिंह) की पत्नी रोमी का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा वे एक और फिल्म में काम कर रही हैं जिसका नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है. इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे होंगे.