scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण जितनी लंबी है उनके अफेयर्स की फेहरिस्‍त

दीपिका पादुकोण के बर्थडे के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने और अनजाने राज बता रहे हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि दीपिका का जन्म डेनमार्क में हुआ था.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
10
दीपिका पादुकोण

आज जिस हसीना का जन्मदिन है उनकी बॉलीवुड में एंट्री बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ हुई थी. फिल्म थी 'ओम शांति ओम'. जी हां, ये वही दीपिका पादुकोण हैं जो हर दिल को पतंग बना देती हैं. बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा दीपिका पादुकोण को देख कर हर दिल कहता है, 'ओह गर्ल यू आर माइन', 'आंखों में अजब सी अजब सी अदाएं हैं'. इनके सजदे में हार्ट थ्रोब रणबीर कपूर भी झुक चुके हैं.

Advertisement

दीपिका पादुकोण के बर्थडे के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने और अनजाने राज बता रहे हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि दीपिका का जन्म डेनमार्क में हुआ था. 5 जनवरी 1986 को दीपिका ने मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के घर जन्म लिया. बचपन में बैडमिंटन खिलाडी बनने की इच्छा रखने वाली दीपिका को ग्लैमर की दुनिया ने अपनी तरफ ऐसा आकर्षित किया कि उनके सर पर मॉडलिंग का भूत सवार हो गया. किंगफिशर के हॉट मॉडलिंग कैलेंडर शूट से सबकी नजरों में आने वाली दीपिका ने लिरिल, डाबर, क्लोज अप जैसे कई मशहूर ब्रांड्स के लिए कई विज्ञापन किए.

अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग का कोर्स करने के बाद दीपिका ने 'ओम शांति ओम' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. अपनी पहली ही फिल्म से दीपिका सबके दिलों पर छा गईं. इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए दीपिका को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यूटांट का खिताब मिला था. इसके बाद दीपिका ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. 'बचना ए हसीनों', 'लव आज कल', 'हाउसफुल', 'लफंगे', 'परिंदे', 'आरक्षण', 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक', 'देसी बॉयज', 'कॉकटेल', 'रेस-2', 'ये जवानी है दीवानी', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'राम लीला' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सबके दिलों में एक खास जगह बना ली है.

Advertisement

अपने अभिनय क्षमता और कामयाबी की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहने वाली दीपिका अपने निजी जीवन के कारण भी सुर्खियां बटोरती रहीं हैं. जितनी लंबी वो खुद हैं उससे भी लंबी उनके अफेयर्स और लिंक-अप की फेहरिस्‍त है. उपेन पटेल, क्रिकेटर निहाल पंड्या, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ माल्या के साथ दीपिका अपने सो कॉल्ड अफेयर्स के चलते काफी खबरों में रहीं हैं. आजकल इनका नाम रणवीर सिंह के साथ जोड़ा जा रहा है. अब देखना यह है कि ये कहानी कितनी आगे बढ़ती है और क्या दोनों अपने रिश्तों को कबूलेंगे या फिर इसे भी गुड फ्रेंडशिप पर ही खत्म होना होगा.

खैर, 28वें साल में कदम रखने वाली दीपिका को हमारी तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. हमारी तो यही कामना है की दीपिका को उनका मिस्टर राइट जल्द ही मिल जाए.

Advertisement
Advertisement