दीपिका पादुकोण की मचअवेटेड फिल्म छपाक रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसती हुई नजर आ रही है. रिपोर्ट्स हैं कि राकेश भारती नाम के राइटर ने छपाक को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दर्ज कराई है. राकेश भारती का दावा है कि दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक की कहानी उन्होंने लिखी है.
छपाक के मेकर्स पर लगे ये आरोप-
राइटर राकेश भारती ने यह भी दावा किया है कि सबसे पहले उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में सोचा था, जिसका नाम उन्होंने 'काला दिन' रखा था. राइटर का कहना है कि उन्होंने साल 2015 में फिल्म को काला दिन टाइटल से इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन (IMPPA) में रजिस्टर करवाया था. राइटर का कहना है कि वो तभी से इस पर काम कर रहे हैं.
राकेश भारती ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने फॉक्स स्टार स्टूडियो को भी अप्रोच किया था, लेकिन इस प्रोजेक्ट पर काम करना तब संभव नहीं हो सका. उनका कहना है कि उन्होंने अपना आइडिया और कहानी प्रोडक्शन हाउस को सुनाई थी, जिसपर छपाक फिल्म बनी है.
राकेश का कहना है कि जब उन्हें पता चला है कि उनका आइडिया फिल्म में इस्तेमाल किया गया है तो उन्होंने इसकी शिकायत फिल्म के प्रोड्यूसर से भी की. लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
View this post on Instagram
राकेश ने कोर्ट से गुजारिश की है कि उन्हें फिल्म छपाक में राइटर के तौर पर क्रेडिट दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की भी डिमांड की है. 27 दिसंबर 2019 को मुंबई हाई कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होगी.
बता दें कि छपाक सच्ची घटनाओं पर आधारित एक फिल्म है. फिल्म में दीपिका पादुकोण एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभा रही हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि दीपिका ने अपने आप को इस रोल में पूरी तरह ढाल लिया है. ट्रेलर रिलीज के बात फैंस सोशल मीडिया पर दीपिका की खूब तारीफ कर रहे हैं. सभी छपाक को मास्टरपीस बता रहे हैं. फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मेसी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.