रिपोर्ट्स थीं कि दीपिका पादुकोण 10 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म छपाक का बिग बॉस में प्रमोशन करेंगी. फिर खबरें आईं कि दीपिका बिना शूट किए बिग बॉस के सेट से चली गई थीं. अब दीपिका ने इन सभी अटकलों पर जवाब दिया है.
बिग बॉस में आने का नहीं है प्लान- दीपिका
सलमान खान के शो से बिना शूटिंग किए वॉकआउट करने के सवाल का दीपिका पादुकोण ने जवाब दिया. मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बिग बॉस में जाकर छपाक का प्रमोशन करने का कोई सीन नहीं है. दीपिका ने कहा- बिग बॉस में प्रमोशन के लिए जाने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. एक्ट्रेस ने साफ कहा कि उनका बिग बॉस में जाने का प्लान नहीं है.
कैसे शुरू हुआ कंफ्यूजन?
ये सारी अफवाहें तब शुरू हुईं जब बिग बॉस के फैन क्लब पर खबरें आईं कि दीपिका ने वीकेंड का वार शूट करने से मना कर दिया है. शूटिंग लेट शुरू होने की वजह से दीपिका बिना शूट किए सेट से चली गईं. उन्हें किसी प्रीमियर में जाना था. खैर, दीपिका के बयान के बाद साफ हो गया कि एक्ट्रेस और सलमान को फैंस बिग बॉस के मंच पर नहीं देख पाएंगे. मालूम हो दीपिका 2018 में पद्मावत की रिलीज के वक्त प्रमोशन के लिए बिग बॉस में पहुंची थीं.
Aaj #WeekendKaVaar mein entry ki hai pange lene ki expert @KanganaTeam ne!😍 @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BB13 #BiggBoss13 pic.twitter.com/Nr5KkZIkE9
— COLORS (@ColorsTV) January 5, 2020
बीते वीकेंड के वार में कंगना रनौत बिग बॉस में मेहमान बनकर आईं. वहां सलमान और कंगना ने एक-दूसरे से पंगा लिया. कंगना अपकमिंग फिल्म पंगा के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. बात करें दीपिका की फिल्म छपाक की तो ये 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. मूवी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्ड है.