दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अब तक अपने खास रिश्ते पर सार्वजनिक तौर पर कुछ भी खुलासा नहीं किया है लेकिन फिर भी दोनों की शादी की चर्चाओं से अफवाहों का बाजार गर्म रहता है. हाल फिल्हाल में रणवीर की एक तस्वीर पर दीपिका के कमेंट ने कुछ हद तक ये साबित कर दिया है कि उनकी जिंदगी में रणवीर सिंह की जगह क्या है...
इस फिल्म के लिए है रणवीर का ये एंग्री लुक, पुलिस अफसर के रोल में
रणवीर ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपनी एक ओपन शर्ट में कूल तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर पर दीपिका ने लिखा है- 'Mine(मेरा).' दीपिका ने इस शब्द के साथ हार्ट आइकन्स भी पोस्ट किए हैं.
Advertisement
आग लगने के बाद 2 हफ्तों तक घर नहीं जा पाएंगी दीपिका, कहां रहेंगी?
दीपिका ने अपने इस कमेंट से रणवीर के बारे में एक बात तो साफ कर ही दी की रणवीर सिंगल बिल्कुल नहीं हैं. दीपिका का रणवीर को मेरा कहना इस कपल के गहरे रिश्ते की ओर इशारा करता है. इसके अलावा इनदिनों में मुंबई में दीपिका बॉलीवुड से ब्रेक लेकर फुरसत के पल एंजॉय कर रही हैं और साथ ही रणवीर को मिस भी कर रही हैं. दरअसल, रणवीर मुंबई से बाहर हैं वह हैदराबाद में आने वाली फिल्म सिम्बा की शूटिंग में व्यस्त हैं. रणवीर ने सिम्बा फिल्म में अपने एक लुक की तस्वीर भी इंस्टा पर शेयर की है.