कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन में बॉलीवुड जोड़ियां काफी मस्ती कर रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी इसमें पीछे नहीं हैं. मजा तो तब आया जब रविवार शाम रणवीर सिंह ने भारत के फुटबॉलर सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की. इस लाइव चैट में रणवीर ने अपने करियर से लेकर फुटबॉल के लिए अपने प्यार और WWE तक हर चीज के बारे में बात की.
दीपिका ने उड़ाया पड़ी रणवीर का मजाक
ऐसे में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह की इस चैट को क्रैश भी किया और उनका मजाक भी उड़ाया. दीपिका ने इस लाइव चैट के बीच में कमेंट किया, 'आई लव यू बेबी.' तो वहीं चैट के खत्म होने पर लिखा, 'बहुत अच्छा खेले बॉयज.' इसके साथ ही दीपिका पादुकोण ने ये भी बताया कि रणवीर सिंह की गणित बहुत खराब है और वे एक बिगड़ैल लड़के हुआ करते थे और आज भी हैं.
इतना ही नहीं दीपिका ने सुनील छेत्री को बताया कि कैसे उनके साथ बैडमिंटन खेलते हुए रणवीर सिंह ने सिर्फ तीन पॉइंट बनाए थे. इस बारे में छेत्री ने रणवीर से पूछा तो उन्होंने दीपिका को आवाज लगाई. जब दीपिका पादुकोण कमरे में आईं तो रणवीर ने उनसे कहा, 'बेबी तू मुझे एक्सपोस कर रही है.' इस बात पर सुनील छेत्री हंसने लगे और दीपिका ने कैमरा पर उन्हें थम्ब्स अप दिया.
View this post on Instagram
😂😝🤣😝 hilarious chat with #SunilChhetri #instagram #love #sunday #ManavManglani
View this post on Instagram
#RanveerSingh #DeepikaPadukone as he chats with #SunilChhetri on #instagram #sunday #ManavManglani
रणवीर के साथ शेयर की क्यूट वीडियो
बता दें कि रणवीर सिंह की लाइव चैट से पहले दीपिका पादुकोण ने उनके साथ बनाया एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया था. इस छोटे से वीडियो में दीपिका, रणवीर के गाल को किस कर रही थीं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'दुनिया का सबसे स्कुइशेबल चेहरा. #cuite'
View this post on Instagram
World’s Most Squishable Face!!!🌈 #cutie @ranveersingh
Advertisement
बात करें दोनों के प्रोजेक्ट्स की तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 में साथ काम किया है. ये उनकी शादी के साथ साथ में पहली फिल्म है. इस फिल्म को 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होना था, जो कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते नहीं हो पाया. इसके अलावा रणवीर सिंह, फिल्म जयेश भाई जोरदार में नजर आने वाले हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म का किस्सा हैं. दीपिका संग इस फिल्म में अनन्या पांडे और गल्ली बॉय सिद्धांत चतुर्वेदी हैं.