scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण ने किया टिक-टॉक डेब्यू, लोग बोले- मार्केटिंग स्ट्रैटिजी

दीपिका पादुकोण ने टिक-टॉक पर डेब्यू किया है.टिक-टॉक पर आने के बाद यूजर्स ने इसे दीपिका की मार्केटिंग स्ट्रैटिजी बताई है तो वहीं कुछ ने इसे उनकी मस्ती का नाम दिया है.

Advertisement
X
लक्ष्मी अग्रवाल, दीपिका पादुकोण
लक्ष्मी अग्रवाल, दीपिका पादुकोण

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक के प्रमोशन में व्यस्त हैं. उन्हें लगातार कई इवेंट्स और टीवी शोज में स्पॉट किया गया. लेकिन इन सबके बीच भी दीपिका अपने लिए समय निकाल रही हैं. दरअसल, दीपिका ने हाल ही में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल संग सोशल मीडिया के फन प्लेटफॉर्म टिक-टॉक में डेब्यू किया है. दोनों का मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में दीपिका पादुकोण ब्लैक कलर के वेस्टर्न आउटफिट में जबकि लक्ष्मी डार्क शेड के जंपसूट में शानदार लग रही हैं. दोनों को फेमस बॉलीवुड गाने पर डांस करते देखा जा सता है. टिक-टॉक पर आने के बाद यूजर्स ने दीपिका की चुटकी ली है. कुछ यूजर्स ने जहां इसे दीपिका की मार्केटिंग स्ट्रैटिजी बताई है वहीं कुछ ने इसे उनकी मस्ती का नाम दिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

This is my favourite. Also, i’ve posted and updated a special section on my highlights of her tik tok videos only, you can watch from there anytime ⚡️❤️ @indiatiktok @deepikapadukone #tiktok

A post shared by Deepika Padukone Fanpage 🔹 (@deepika.padukone.fanpage) on

बस कुछ दिन दूर है छपाक

बता दें दीपिका पादुकोण स्टारर छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म का टाइटल ट्रैक 3 जनवरी को रिलीज हुआ है. गाने में गुलजार के लिरिक्स और अरिजीत सिंह की खूबसूरत आवाज का कॉम्बीनेशन शानदार है. लोग गाने की काफी तारीफ कर रहे हैं.

यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर बनी है. फिल्म में दीपिका ने लक्ष्मी का किरदार निभाया है. उनका नाम मालती है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में विक्रांत मैसी दीपिका के अपोजिट नजर आएंगे. विक्रांत ने लक्ष्मी के रियल लाइफ पार्टनर आलोक दीक्ष‍ित का किरदार निभाया है.

Advertisement
Advertisement