बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में नाम कमा रहीं प्रियंका चोपड़ा को 'पदमावत' स्टार दीपिका पादुकोण ने पॉपुलैरिटी मामले में पछाड़ दिया है. सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और पॉपुलैरिटी पर किए गए एक सर्वे में बॉलीवुड से दीपिका और प्रियंका का नाम भी शामिल है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है लिस्ट में दीपिका तीसरे नंबर पर और प्रियंका 8वें पायदान पर हैं.
पिछले कुछ सालों से हॉलीवुड का पॉपुलर नाम बन चुकीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए यह चौंकानी वाली खबर है. 'पद्मावत' विवाद के चलते देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी दीपिका को खासी पॉपुलैरिटी मिली है. इसके अलावा वह विन डीजल के साथ एक फिल्म भी कर चुकी हैं. इस वजह से पॉपुलैरिटी के मामले ने उन्होंने पिगी चॉप्स को पछाड़ दिया है.
'पार्टनर' के साथ शॉवर ले चुकी हैं प्रियंका, खुद बताई थी सच्चाई
अंग्रेजी वेबसाइट 'द हॉलीवुड रिपोर्टर्स' के मुताबिक, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यू-ट्यूब और गूगल प्लस पर पॉपुलैरिटी को देखते हुए 'मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स' चार्ट में टॉप 10 रैंकिंग दी गई है. जिसमें दीपिका पादुकोण तीसरे स्थान पर हैं, जबकि प्रियंका चोपड़ा को 8वीं रैंकिंग मिली है. पहले नंबर पर ड्वेन जॉनसन हैं. एक्टर की हाल ही में आई फिल्मों ने दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ाई है. उन्होंने जुमांजी 2, जुरासिक पार्क, बेवॉच, द फेट ऑफ द फ्यूरियस, सैन एंड्रियाज जैसी फिल्में की हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केविन हार्ट, चौथे पर मिली बॉबी ब्राउन, पांचवें पर विल स्मिथ, छठवें पर डव कैमरून, सातवें पर जेनिफर लोपेज, नौंवे पर गाल गाडोट और दसवें नोह श्नैप हैं. वेबसाइट के मुताबिक, यह ग्लोबल डाटा सोशल मीडिया एनेलेटिक्स कंपनी MVPindex द्वारा उपलब्ध कराया गया है.
न्यूयॉर्क की सड़क पर शूट हुआ KISS सीन, प्रियंका की फोटो वायरल
वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया कि मैं जिंदगी में सिर्फ एक बार शादी करने में यकीन करती हूं. मैं एक सीरियस रिलेशनशिप में थीं. लेकिन इस बात को तकरीबन एक साल हो गया है. तबसे मैं सिंगल हूं. प्रियंका ने कहा. मैं कई लोगों से मिली हूं और कई लोगों के साथ हैंगआउट करती हूं. मैं लोगों को मौका देती हूं कि वो मुझे इंप्रेस करें लेकिन मुझे अभी तक कुछ समय नहीं आया है.