अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक वीडियो बनाया है जिसे डायरेक्ट किया है मशहूर निर्देशक होमी अदजानिया ने. वीडियो के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि महिलाएं सक्षम हैं. वो चाहे किसी भी तरह के कपड़े पहनें, देर रात घर लौटें, शादी से पहले या शादी के बाद जिसके साथ चाहें सेक्स करें, अपनी मर्जी से जिससे चाहे मिलें, ये सब उनकी मर्जी है. ये सब उनकी चॉइस है.
इस वीडियो को देखकर अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर, करण जौहर काफी प्रभावित हुए और ट्वीट करके खुशी जाहिर की.
T 1815 - Homi Adajania makes a pertinent 2 min film 'My Choice' ..
http://t.co/SUJowJG8Vw .. Women Empowerment .. !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 28, 2015
Inspirational! Strong and Relevant! More power to @homiadajania @voguemagazine .... http://t.co/CBCNBOikK1 well done girl gang!!!
— Karan Johar (@karanjohar) March 28, 2015
99 women unite in delivering a powerful & relevant statement --> My Choice.
Watch. Share.
http://t.co/Ox0NalYY0x @homiadajania @VOGUEIndia
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) March 28, 2015
देखें वीडियो...