scorecardresearch
 

रणवीर से अफेयर पर दीपिका की सफाई, 'मैं सिंगल हूं'

फिल्‍म 'राम-लीला' में अपने को-एक्‍टर रणवीर सिंह से रोमांस की अटकलों के बीच दीपिका पादुकोण ने कहा है कि वह सिंगल हैं. दरअसल फिल्‍म के साथ ही दीपिका और रणवीर की ऑफ स्‍क्रीन केमिस्‍ट्री भी हिट साबित हुई थी. बीते पांच जनवरी को दीपिका ने अपना बर्थडे भी रणवीर के साथ ही सेलिब्रेट किया था.

Advertisement
X
इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण
इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण

फिल्‍म 'राम-लीला' में अपने को-एक्‍टर रणवीर सिंह से रोमांस की अटकलों के बीच दीपिका पादुकोण ने कहा है कि वह सिंगल हैं. दरअसल फिल्‍म के साथ ही दीपिका और रणवीर की ऑफ स्‍क्रीन केमिस्‍ट्री भी हिट साबित हुई थी. बीते पांच जनवरी को दीपिका ने अपना बर्थडे भी रणवीर के साथ ही सेलिब्रेट किया था. तब यह जोड़ी न्यूयार्क में सेलिब्रेशन मूड में दिखाई दी थी.

Advertisement

बुधवार को स्‍टारडस्‍ट मैगजीन के कवर लॉन्चिंग के दौरान दीपिका ने रणवीर संग अपने रिश्ते की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. इस दौरान वह न सिर्फ रणवीर से जुड़े सवालों से बचती आईं बल्कि स्‍पष्‍ट कर दिया कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है.

'आप खुश हैं न'
इंटरव्यू के दौरान जब दीपिका ने रणवीर से जुड़े सवालों को टालती नजर आईं. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या इसका मतलब यह है कि वह सिंगल हैं, तो उन्होंने दीपिका ने कहा, 'हां... हां.... आप (अब तो) खुश हैं न.'

बहरहाल, दीपिका भले ही रणवीर संग रिश्‍तों को टाल गई हों, लेकिन दीपिका के फैंस तो यही चाहते हैं कि सिंगल दीपिका अब मिंगल हो जाए. वैसे दीपिका का नाम इससे पहले रणबीर कपूर और विजय माल्‍या के बेटे सिद्धार्थ माल्‍या से भी जुड़ चुका है.

Advertisement
Advertisement