बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कई ऑनस्क्रीन किरदार ऐसे रहे हैं, जो अक्सर चर्चा का विषय बने हैं. दीपिका ने अपनी एक्टिंग से इन किरदरों को अमर कर दिया है. एक ऐसा ही किरदार है फिल्म पद्मावत का. फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आई थीं. उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी. दर्शकों पर इस किरदार का इतना असर है कि उन्होंने दीपिका की डॉल तक बना दी है.
इन स्टार्स की भी बन चुकी है डॉल-
दीपिका के पद्मावत किरदार की बनी डॉल की काफी चर्चा है. दीपिका डॉल लुक पाने वाली पहली एक्ट्रेस नहीं हैं. इससे पहले भी शाहरुख खान से लेकर ऋतिक रोशन तक सॉफ्ट टॉय का रूप पा चुके हैं. फैन्स ने शाहरुख खान के DDLJ के किरदर को सॉफ्ट टॉय की शक्ल में उतारा था. शाहरुख खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने फैन्स को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा था.
@deepikapadukone doll version🤩#deepikapadukone #deepikapadukonefanslove #deepikafans #deepikadoll #dolllikedeepika #dolldeepikapadukone #deepikaisdoll #deepikalookslikedoll #padmavati #padmavatilook pic.twitter.com/bIog7qtVQf
— 💥DP1stDay1stShow💥 (@dp1stday1stshow) March 3, 2020
A special journey that began 23 years ago, goes on even today. Your love has kept Raj & Simran's story alive on the big screen for 1200 weeks non-stop. Thank u for falling in love with us so unconditionally for so many years! #23YearsOfDDLJ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 23, 2018
In Italy it is practically impossible to find it. But I'm very happy to has it now in my hands 😍😍😍 @iHrithik #HrithikRoshan #doll #HrithikRoshanDoll pic.twitter.com/tKDkrzhtw8
— 𝕸𝖔𝖔𝖓𝖈𝖍𝖎𝖑𝖉🌛🌝🌜 (@IndigoMoon91) May 23, 2018
स्टार किड्स में सबसे ज्यादा चर्चित तैमूर अली खान भी सॉफ्ट टॉय का रूप ले चुके हैं. तैमूर अली खान की क्यूटनेस करीना-सैफ के फैन्स को खूब पसंद आती है. अब अगर कहें कि तैमूर अली खान की भी अपनी अलग फैन फॉलोइंग है तो इसमें कुछ खराबी नहीं होगी.
शाहरुख खान का सॉफ्ट टॉय अपने आप में अलग है. शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को देश के साथ विदेश में दर्शक काफी पसंद करते हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत दौरे के दौरान शाहरुख की इस फिल्म की काफी तारीफ की थी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ लीड रोल में काजोल थीं.Meanwhile at a toy store in Kerala... pic.twitter.com/J2Bl9UnPdT
— Ashvini Yardi (@AshviniYardi) November 19, 2018
वहीं, ऋतिक रोशन की फिल्म कृष पर बने सॉफ्ट टॉय के भी अलग मायने हैं. साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म कृष ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. फिल्म में ऋतिक रोशन ने सुपर हीरो का किरदार निभाया था. फिल्म की तुलना हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन और स्पाडर मैन से हुई थी.