कहते हैं कि वक्त दोबारा लौटकर नहीं आता, इसीलिए उसे खुलकर जीना चाहिए. जब बात बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की हो तो इसका मतलब ज़्यादा अच्छे से समझ आता है, क्योंकि कई बार शोहरत, काम और पब्लिक इमेज की वजह से वे अपने असली स्वरूप को ही भूल जाते हैं. पर जब दीपिका पादुकोण को न्यूयॉर्क में मौका मिला तो वे बेफिक्र नजर आईं.
न्यूयॉर्क में दीपिका पादुकोण का नया अवतार देखने को मिला. दीपिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण न्यूयॉर्क की सर्द रात में साइकिलिंग करते नजर आ रही है.
साइकिलिंग के दौरान वीडियो में दीपिका की बेफिक्री साफ़ देखी जा सकती है. दीपिका किसी बच्ची की तरह मस्ती करते हुए साइकिल चला रही हैं. साथ ही साथ कैमरे के सामने वेव भी करती दिख रही हैं. बताते चलें कि दीपिका पादुकोण कुछ दिन पहले ही मेट गाला इवेंट के लिए न्यूयॉर्क पहुंची हैं. दीपिका मेट गाला इवेंट में डिजनी प्रिंसेस लुक में नजर आई थीं. उनके लुक को काफी पसंद भी किया गया.
View this post on Instagram
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने दिल्ली में छपाक के अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी की. दीपिका, मेघना गुलज़ार की फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभा रही हैं. ये सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है. छपाक को जनवरी 2020 में रिलीज़ करने की तैयारी है.