बॉलीवुड डायरेक्टर लव रंजन अपनी फिल्मों से खुद का एक दर्शक वर्ग गढ़ चुके हैं. प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्में बना चुके रंजन को काफी विवादों का सामना भी करना पड़ा है. साल 2018 में एक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लंबा नोट लिखा था और रंजन पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. हालांकि लव रंजन की चार फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस नुसरत बरूचा ने उनका सपोर्ट किया था और उन्होंने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
लव रंजन अपनी फिल्मों में सेक्सिस्ट कंटेंट के लिए भी जाने जाते हैं और कई प्रोग्रेसिव और फेमिनिस्ट्स ग्रुप्स ने उनकी फिल्मों के कंटेंट की काफी आलोचना की है. हालांकि उनकी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और इस फिल्म के साथ ही नुसरत और कार्तिक आर्यन जैसे सितारों को बड़ी सफलता मिली थी. अब लव रंजन के चलते दीपिका और रणबीर कपूर, फैंस के निशाने पर हैं.
हाल ही में दोनों सुपरस्टार एक्टर्स को एक साथ लव रंजन के घर के बाहर स्पॉट किया गया. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कयास लगाया जा रहा है कि दोनों फिर से एक साथ लव रंजन की फिल्म में नजर आ सकते हैं. इस खबर के बाद दीपिका के फैंस का कड़ा विरोध शुरू हो गया है. जब से दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फोटो वायरल हुई है तब से दीपिका के फैंस उन्हें रणबीर कपूर के साथ लव की फिल्म में काम करने से मना कर रहे हैं. यहां तक कि फैंस ट्विटर पर #notmydeepika ट्रेन्ड चला रहे हैं.
The actress, who was sexually harassed by director Luv Ranjan, writes an open letter to him and his friends. Please stop gaslighting the victim, she's getting nothing out of this.
We know the truth. #IBelieveHer #MeToo #TimesUp pic.twitter.com/awSP1FrrsW
— Rohit🌈 (@desijourno) October 15, 2018
This is my story. I stand by Luv sir. pic.twitter.com/lqNBAjrQgt
— Nushrat Bharucha (@NushratBharucha) October 13, 2018
फैंस का कहना है कि एक टॉप एक्ट्रेस होने के नाते दीपिका पादुकोण को कई लोग अपना आदर्श मानते हैं, ऐसे में ये उनकी जिम्मेदारी हैं कि वे समाज के लिए सही उदाहरण बनें. एक शख्स जिस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है, उसकी फिल्म में काम कर आप आखिर उन्हें कैसे प्रमोट कर सकती हैं? कई लोगों ने ये भी कहा कि अगर दीपिका लव रंजन की फिल्म में काम करने जा रही हैं तो ये उनकी लाइफ का सबसे बकवास फैसला होगा.
Being the top actress of your country you have many people looking upto you, it is YOUR responsibility to set the right example. Are you even aware of how you are gonna promote someone who has sexually harassed other women by working in his film? #NotMyDeepika
— 𝐫𝐢𝐚 ❦ (@MonaDarlingx) July 20, 2019
I refuse to believe that she signed this or is thinking whether to do it or not. We all know Deepika. This is not something she would do. #notmydeepika
— #Chhapaak (@padukonesbae) July 20, 2019
Deepika calling Luv to cancel the film. #notmydeepika pic.twitter.com/aaWgaTSzsP
— sera 🌸 (@ssuldier) July 20, 2019
Deepika after realizing signing this Luv Ranjan film is the worst decision she could make#notmydeepika pic.twitter.com/rJiuNKmvKD
— Eli (@belisaav) July 20, 2019
बहरहाल स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अनटाइटल्ड फिल्म के लिए रणबीर कपूर और अजय देवगन को सेलेक्ट किया जा चुका है. पिछले साल लव रंजन ने अजय देवगन और रणबीर कपूर के साथ एक फोटो शेयर की थी और लिखा, ''लव रंजन अगली बार अजय देवगन और रणबीर कपूर को लेकर आएंगे.'' लव फिल्म्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ने कंफर्म किया है कि फिल्म 25 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी.
Being her fan for so many years, i’ve constantly seen her live upto her words.She’s not said one thing & done another or gone back on her words.I really really hope it remains the same.@deepikapadukone Pls don’t ruin the reputation & trust that took years to built. #notmydeepika
— Sanaya (@shahsanaya11) July 20, 2019
Even tho nothing is confirmed, y’all are trending #NotMyDeepika but where is #NotMyRanbir & #NotMyAjay ? Where? Why is that only a woman is always the one to be blamed? hypocrites! Why is she the only one getting hate? Just say that y’all hate women.
— A (@bangaliarmixer) July 20, 2019
Any fanclubs in touch with Deepika's stupid team.. please message them about the backlash. Link them to #NotMyDeepika tweets and make them aware of it @TeamDeepikaMY_ @DeepikaPFC @deepikaddicts @DeepikaSouthFC
— Nikita (@nikita1372) July 20, 2019
गौरतलब है कि दीपिका इससे पहले कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रख चुकी हैं. उन्होंने मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन पर अपनी यात्रा को भी साझा किया था. इसके अलावा वे कई सामाजिक मुद्दों से जुड़ी गतिविधियों में एक्टिव रहती हैं. दीपिका जल्द ही मेघना गुलजार के निर्देशन में बनीं फिल्म छपाक में एक एसिड सर्वाइवर का किरदार निभाएंगी. इसके अलावा वे कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 में पति रणवीर सिंह संग नजर आएंगी.