दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में दीपिका एसिड सर्वाइवर के रोल में हैं. वहीं विक्रांत मैसी दीपिका के अपोजिट रोल में हैं. मूवी के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. लोग दीपिका को एक्टिंग की रानी बता रहे हैं. वहीं फिल्म का ट्रेलर देख लोग रोने लगे.
लोगों को कैसा लगा छपाक का ट्रेलर?
एक यूजर ने लिखा- इंडियन हिट्री में ये फिल्म मास्टरपीस बनने जा रही है. एक ने लिखा- ये फिल्म लोगों में जागरुकता फैलाएगी. वहीं दूसरे ने लिखा- फिल्म में दीपिका पादुकोण स्टार हैं. विक्रांत मैसी प्रोमेसिंग हैं.
Chhapaak is all of that and more for me...
Presenting the trailer of #Chhapaakhttps://t.co/AtrLJQXlUt@meghnagulzar @masseysahib @_KaProductions @foxstarhindi @mrigafilms
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) December 10, 2019
एक यूजर ने लिखा- OMG, ये कितना दर्द से भरा है. अब समझ में आ रहा है कि लोग आपको एक्टिंग की रानी क्यों कहते हैं. एक यूजर ने लिखा- दो साल बाद ये दीपिका का कमबैक है. फाइनली वो यहां हैं. क्या ट्रेलर है. मालती के रूप में दीपिका. दशक का मोस्ट वेटेड ट्रेलर. खूबसूरत. शानदार. ब्लॉक बस्टर फिल्म है ये. फिल्म में दीपिका पादुकोण बेहद ही दमदार रोल में हैं. वहीं विक्रांत मैसी ने भी बखूबी उनका साथ निभाया है.
बता दें कि फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. 2005 में एक मनचले ने लक्ष्मी अग्रवाल पर दिनदहाड़े तेजाब फेंक दिया था. दरअसल, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लक्ष्मी ने उस शख्स की शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. तेजाब की वजह से लक्ष्मी का पूरा चेहरा खराब हो गया था. लेकिन लक्ष्मी ने हार नहीं मानी. वो खड़ी हुईं और लड़ीं. लक्ष्मी के बुलंद इरादों की बदौलत लोकल दुकानों में एसिड और कैमिकल की बिक्री को लेकर सख्त कानून बना.