फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'बाजीराव मस्तानी' के लिए दिल खोलकर खर्च कर रहे हैं. खबर है कि फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को 8 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
यानी दीपिका बन गई हैं बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पेमेंट हासिल करने वाली अदाकारा. फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए दीपिका ने करण जौहर की फिल्म 'शुद्धी' को ना कहा था. अब समझ में आया कि दीपिका के इनकार के पीछे असल वजह क्या थी.
फिल्म में दीपिका के अलावा उनके ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी हैं. यह तिकड़ी संजय की आखिरी फिल्म 'रामलीला' के एक गाने में साथ दिखी थी. अब यह तिकड़ी पूरी फिल्म में मिलकर जलवे बिखेरेगी. खैर उसे देखने से पहले हम सबकी दिलचस्पी इस बात में है कि भंसाली साहब ने प्रियंका चोपड़ा को कितनी धनराशि दी है!
संजय लीला भंसाली के दिल के करीब है 'बाजीराव मस्तानी'
करीब 14 साल के वनवास के बाद संजय लीला भंसाली का यह ख्वाब पूरा होने जा रहा है. यह फिल्म पेशवा बाजीराव और उनकी प्रेमिका मस्तानी की प्रेम कहानी पर आधारित है. फिल्म की कास्टिंग में
कई अड़चनें आईं. कभी सलमान खान और ऐश्वर्या राय इस फिल्म को करने वाले थे. लेकिन उनके ब्रेकअप के बाद संजय ने ऐश की जगह करीना कपूर को कास्ट किया. करीना कपूर के लिए सजंय ने शर्त रखी कि फिल्म की रिलीज तक वह शादी नहीं करेंगी. लिहाजा करीना ने भी फिल्म को लात मार दी. खबर यह भी आई कि संजय, अभिषेक बच्चन और उनकी धर्मपत्नी ऐश्वर्या को लेकर फिल्म बानने के मूड में भी थे. फाइनली कास्टिंग की इस रोलर-कोस्टर राइड के बाद संजय लीला भंसाली ने दीपिका, रणवीर और प्रियंका के साथ फिल्म को शूटिंग फ्लोर पर ले जा चुके हैं.