दीपिका पादुकोण अपनी खुद की डॉल पाने वाली बॉलीवुड की नई सेलिब्रिटी बन गई हैं. पीरियड ड्रामा फिल्म पद्मावत में रानी पद्मावती का किरदार निभाकर सराहना पाई थी और अब उनके इस ही किरदार पर एक डॉल बनाई गई है.
दीपिका की रानी पद्मावती के रूप में डॉल सामने आ चुकी है और सोशल मीडिया पर इसकी फोटो तेजी से वायरल हो रही है. शाही कपड़ों और गहनों से लदी ये गुड़िया, दीपिका की रानी पद्मावती की हूबहू कॉपी लग रही है.
@deepikapadukone doll version🤩#deepikapadukone #deepikapadukonefanslove #deepikafans #deepikadoll #dolllikedeepika #dolldeepikapadukone #deepikaisdoll #deepikalookslikedoll #padmavati #padmavatilook pic.twitter.com/bIog7qtVQf
— 💥DP1stDay1stShow💥 (@dp1stday1stshow) March 3, 2020
बता दें कि पद्मावत को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने बनाया था. इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा हुई थी. फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने अलाउद्दीन खिलजी और महारावल रतन सिंह के किरदारों को निभाया था. पद्मावत को लेकर भारी विवाद भी हुआ था, जिसके चलते देशभर में काफी हंगामा भी देखने को मिला था. हालांकि रिलीज के बाद इस फिल्म को जनता और क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया था.
अमिताभ बच्चन ने शेयर की पत्नी जया की पुरानी फोटो, बनी थीं स्वामी विवेकानंद
कोरोना वायरस की वजह से 7 महीने लेट हुई जेम्स बॉन्ड की फिल्म No Time To Die
दीपिका के प्रोजेक्ट्सबात करें दीपिका पादुकोण के प्रोजेक्ट्स की तो वे पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं. इसे कबीर खान ने बनाया है. इसके साथ दीपिका, डायरेक्टर शकुन बत्रा की नई फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे संग काम कर रही हैं. दीपिका फिल्म महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाती भी नजर आएंगी.