हाल ही में दीपिका ने 'XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' नाम की हॉलीवुड फिल्म में काम किया जो बॅाक्स ऑफिस पर तो खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन दीपिका और विन डीजल की एक्टिंग और कैमिस्ट्री को केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में काफी सराहना मिली. इतनी सक्सेस के बाद दीपिका एक बार फिर 'XXX' के सीक्वल में काम करने जा रही हैं.
एक बार फिर दीपिका बनेंगी 'XXX 4' का हिस्सा
खबर है कि फिल्म 'XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के निर्देशक डीजे करूसो ने इस फिल्म के आने वाले सीक्वल के लिए दीपिका को बतौर लीड एक्ट्रेस साइन करने की बात की है. दअरसल इस खबर का पता तब चला जब इस फिल्म की एक फैन ने ट्विटर पर निर्देशक डीजे से पूछा कि क्या आने वाली फिल्म 'XXX 4' में सेरिना अंगर का किरदार दीपिका निभाएंगी ? इस बात पर डीजे करूसो ने जवाब दिया, 'जी हां बिल्कुल.' इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि वो जल्द ही इस फिल्म से जुड़ी डेट और कहानी को लेकर सभी के साथ एक मीटिंग करेंगे.
Serena Unger Aka Deepika is there in #xXx4 ?
— N I C K (@Nick_Ksg) June 12, 2017
Oh yes
— D.j. Caruso (@Deejaycar) June 12, 2017
@Deejaycar @RubyRose sooo does this mean we'll be getting an update on the @xxxMovie sequel soon?? 😉 pic.twitter.com/gZjcg8ejco
— Caitlin J. (@Caitlin901) June 10, 2017
Yes meetings next week. Honing in on story and start dates
— D.j. Caruso (@Deejaycar) June 12, 2017
हॉलीवुड फिल्म में दीपिका-विन आ सकते हैं नजर!
दीपिका बोलीं, हॉलीवुड फिल्मों के लिए बॉलीवुड नहीं छोड़ सकती