scorecardresearch
 

दीपि‍का ने विन डीजल को पिलाई कटिंग चाय

दीपि‍का पादुकोण ने विन डीजल को भारतीय माहौल से खूब परिचित करवाया. यहां तक कि कटिंग चाय भी पिलाई...

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

फिल्म अभिनेत्री दीपि‍का पादुकोण ने अपनी फिल्म, xXx-रिटर्न ऑफ जेंडर केज, का बीते दिनों मुंबई में जमकर प्रमोशन किया. इस दौरान इंटरनेशनल स्टार और इस फिल्म के अभिनेता विन डीजल भी भारत दौरे पर आए और प्रमोशन में दीपिका का भरपूर साथ दिया.

वहीं, दीपिका ने भी देसी अंदाज में वि‍न का स्वागत किया. दीपि‍का पादुकोण ने विन डीजल को भारतीय माहौल से खूब परिचित करवाया. यहां तक कि कटिंग चाय भी पिलाई.

अपनी शादी और प्रेग्नेंसी के बारे में खुलकर बोलीं दीपिका

अब विन ने दीपि‍का के साथ कटिंग चाय का मजा लेते हुये एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पोस्ट की है.

Global... India already breaking records... you called it. Wow. #Blessed #Grateful

A photo posted by Vin Diesel (@vindiesel) on

ये तस्वीर तब की है जब विन इंडिया में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आये थे.

Advertisement

इन तस्वीरों में क्या आप पहचान पाएंगे दीपिका पादुकोण को...

दीपि‍का ने भी विन की इस तस्वीर को रिपोस्ट किया है. फिलहाल ये दोनों ही कलाकार अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement
Advertisement