शनिवार की शाम बॉलीवुड के स्टार्स के लिए काफी मौज-मस्ती भरी थी. जहां एक तरफ कपूर परिवार संग अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की रोका सेरेमनी पर सज-धज कर पहुंचते देखा गया वहीं रोहिणी अय्यर ने भी अपने घर पार्टी का आयोजन किया था.
जहां अरमान जैन की रोका सेरेमनी से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं वहीं रोहिणी की पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, ऋतिक रोशन, यामी गौतम, नुशरत भरूचा, रवीना टंडन, आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप संग अन्य मौजूद थे.
इन सभी की पार्टी में जाने की कई तस्वीरें शनिवार शाम सामने आई थीं और अब रोहिणी अय्यर संग स्टार्स की एक एपिक सेल्फी भी सामने आ चुकी है. इस सेल्फी में कई स्टार्स हैं, जिन्हें अक्सर साथ नहीं देखा जाता है. ये बेहद खास सेल्फी रोहिणी के एक गेस्ट ने ली है. इस सेल्फी में आप दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, अदिति राव हैदरी, तापसी पन्नू, ताहिरा कश्यप, यामी गौतम, रवीना टंडन, नुशरत भरूचा और हुमा कुरैशी हैं.
View this post on Instagram
सभी इस फोटो में बेहद खुश नजर आ रहे हैं और कैमरा के लिए पोज कर रहे हैं. बता दें कि नवंबर के महीने में भी रोहिणी अय्यर ने अपने घर एक पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा जोनस, कटरीना कैफ, एकता कपूर, ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना संग अन्य शामिल हुए थे. उस समय भी पार्टी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
View this post on Instagram
Fab girls with me n mushy! Thanku @rohiniyer I have had a blast after long
शनिवार शाम की बात करें तो दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन को इस पार्टी में साथ देखा गया. दीपिका ने कुछ समय पहले ही ट्विटर पर ऋतिक रोशन को स्वादिष्ट मिठाई बताया था. उन्होंने ऋतिक की तुलना चॉकलेट से की थी.