scorecardresearch
 

तारीफ सुनकर अजीब लगता है: दीपिका पादुकोण

वोग के आईवियर शूट के दौरान हमारे इंडिया टुडे ग्रुप की मैगजीन कॉस्‍मोपॉलिटन ने बॉलीवुड की लीला यानी कि दीपिका पादुकोण से उनकी सफलता, अटेंशन और उनकी खूबसूरती के बारे में बात की. पेश हैं दीपिका से बातचीत के अंश:

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

वोग के आईवियर शूट के दौरान हमारे इंडिया टुडे ग्रुप की मैगजीन कॉस्‍मोपॉलिटन ने बॉलीवुड की लीला यानी कि दीपिका पादुकोण से उनकी सफलता, अटेंशन और उनकी खूबसूरती के बारे में बात की. पेश हैं दीपिका से बातचीत के अंश:

सवाल: आपको बॉलीवुड की हॉट महिलाओं में से एक हैं. आप खुद को मिलने वाले अटेंशन से डील कैसे करती हैं?
दीपिका: सच बताऊं तो मुझे नहीं लगता कि इसमें डील करने वाली कोई बात है. मैं मानती हूं कि प्रशंसा चाहे किसी भी रूप में हो हमेशा अच्छी ही होती है. अच्छा लगता है जब लोग आपकी तारीफ करते हैं फिर चाहे वो तारीफ कैसी भी हो. लेकिन मैं इस तरह की इंसान हूं जिसे तारीफ सुनकर काफी अजीब लगता है.

सवाल: हमें लगता है कि आप करियर की बुलंदियों पर हैं. किस चीज ने दीपिका को इतना सफल बनाया?
दीपिका:
मेरे हिसाब से मेरे काम ने मुझे सफल बनाया है. काम मेरे लिए सबसे ज्यादा अहम है. मेरा मानना है कि मैं अपनी खूबसूरती के दम पर नहीं बल्कि काम के दम पर यहां तक पहुंची हूं. इसके अलावा मेरा काम को लेकर कमिटमेंट और काम के लिए पैशनेट होना भी मेरी सफलता का एक कारण है.

सवाल: क्या आपकी एक्टिंग नेचुरअल है या फिर आपको इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है?
दीपिका:
मेरे हिसाब से दोनों ही हैं. अपने रोल के लिए मैं काफी मेहनत करती हूं. फिल्म में दमदार भूमिका निभाने के लिए सबसे पहले मैं रोल को लेकर काफी रिसर्च करती हूं. स्क्रिप्ट को अच्छे से समझती हूं और अगर लगता है कि कहीं कोई कमी है तो डायरेक्टर के साथ उस पर चर्चा करती हूं. लेकिन मैं पर्फॉर्मेंस के लिए कभी रिहर्सल नहीं करती.

सवाल: सच-सच बताइए कि क्या आप रोज सुबह-सुबह उठकर भी इतनी ही खूबसूरत लगती हैं?
दीपिका:
मुझे नहीं पता कि मैं इतनी ही खूबसूरत लगती हूं या नहीं. मुझे याद नहीं सुबह उठकर मैंने कभी शीशा देखा होगा. लेकिन एक बात अगर मैंने रात को भरपूर नींद ली है तो मुझे सुबह उठकर बहुत अच्छा लगता है. इससे मुझे पूरे दिन के लिए एनर्जी मिलती है.

सवाल: बॉडी कॉन्फिडेंस के लिए आप क्या टिप देना चाहेंगी?
दीपिका: सभी को हमेशा खुद को सुंदर और कॉन्फिडेंट महसूस करना चाहिए. मैं साइज के बारे में बात नहीं कर रही हूं. मेरा मानना है कि आपकी सुंदरता में आपके मोटे-पतले होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन कॉन्फिडेंट होने के लिए सबसे बड़ी चीज है कि आप कितने एनर्जेटिक हैं.

Advertisement
Advertisement