scorecardresearch
 

ऐश्वर्या राय के कान्स लुक से इंप्रेस दीपिका पादुकोण, फोटो पर किया ये कमेंट

कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने फैशनेबल अंदाज से धूम मचा रही हैं. कान्स के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या ने पहले दिन मैटेल‍िक गोल्डन येलो गाउन पहना था. एक्ट्रेस के इस लुक ने सेलेब्स को खासा इंप्रेस किया.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय-आराध्या
ऐश्वर्या राय-आराध्या

Advertisement

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने फैशनेबल अंदाज से धूम मचा रही हैं. कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी, हुमा कुरैशी के बाद अब कान्स में ऐश्वर्या राय के लुक्स टॉप ट्रेड में हैं. ऐश्वर्या कान्स फेस्टिवल अटेंड करने बेटी आराध्या के साथ पहुंची हैं. कान्स के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या ने पहले दिन मैटेल‍िक गोल्डन येलो गाउन पहना था. एक्ट्रेस के इस लुक ने सेलेब्स को खासा इंप्रेस किया.

डीवा ऐश्वर्या राय का ये रेड कारपेड लुक दीपिका पादुकोण को बेहद पसंद आया. इंस्टाग्राम पर दीपिका ने ऐश्वर्या की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- That face!!! हर साल फैंस को कान्स फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के लुक का बेसब्री से इंतजार रहता है. हर बार की तरह इस साल भी ऐश्वर्या राय के स्टनिंग लुक्स के चर्चे हो रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

💖My Sunshine Forever☀️🌈✨ 💖LOVE YOU ❤️

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

View this post on Instagram

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

पहले दिन रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय ने गोल्डन मर्मेड कलर का डीप नेक ट्रेंच गाउन पहना था. वन साइडेड फुल स्लीव इस गाउन को डिफरेंट लुक दे रही थी. ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप में ऐश्वर्या राय बेहद ग्लैमरस लगीं. ऐश्वर्या ने अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए खास ज्वैलरी भी पहनी थी. एक्ट्रेस के आफ्टर पार्टी लुक्स भी स्टनिंग दिखे.

दूसरे दिन कान्स के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या ने व्हाइट ड्रेस में नजर आईं. एक्ट्रेस ने स्ट्रेपलैस फेदर गाउन और फ्रिल स्कर्ट भी पहनी. उनके लुक को फेदर स्कार्फ हाईलाइट कर रहा था. इस व्हाइट लुक में ऐश्वर्या राय एंजेल की तरह लगीं.

Advertisement
Advertisement