scorecardresearch
 

दीपिका को एक बंगाली फैमिली से आया डिनर का न्योता

दीपिका पादुकोण की 'पीकू' ने उनके उठते करियर में चार चांद लगा दिए हैं. अभी तक जो दीपिका सभी डायरेक्टर्स की चहेती हुआ करती थी, वो अब कोलकाता की हर बंगाली फैमिली की चहेती है.

Advertisement
X
बॉलीवुड अभि‍नेत्री दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड अभि‍नेत्री दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की 'पीकू' ने उनके उठते करियर में चार चांद लगा दिए हैं. अभी तक जो दीपिका सभी डायरेक्टर्स की चहेती हुआ करती थी, वो अब कोलकाता की हर बंगाली फैमिली की चहेती है. बंगाली तो उनकी इस परफॉरमेंस से इतना प्रभावित हैं कि एक परिवार ने तो उन्हें अपने घर डिनर करने का न्योता ही दे दिया.

Advertisement

फिल्म की रिलीज के बाद से दीपिका को कई बंगाली परिवार अपने घर आने का न्योता दे चुके थे. उन सबमें से दीपिका ने एक परिवार, सरकार फैमिली को चुनते हुए वहां जाकर पिछले हफ्ते डिनर किया.

पार्टी में दीपिका सब्यसाची का अनारकली सूट पहनकर गई थीं. वहां सबने उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके बंगाली लहजे की भी बहुत तारीफ की.

Advertisement
Advertisement