scorecardresearch
 

दीपिका को मिला विम्बलडन से न्यौता, लेकिन कार्ड में हो गई ये गलती

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनकी बहन अनीशा को विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप देखने के लिए न्यौता मिला है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण (Image From Deepika Padukone Instagram)
दीपिका पादुकोण (Image From Deepika Padukone Instagram)

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनकी बहन अनीशा को विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप देखने के लिए न्यौता मिला है. दीपिका ने इनविटेशन कार्ड की तस्वीर शेयर की है, हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने कार्ड देख कर तारीफ करने की बजाए एक अलग ही मुद्दा पकड़ लिया और चर्चा एक अलग ही दिशा में चली गई. दरअसल इनविटेशन कार्ड पर Ms Deepika Padukone लिखा था.

दरअसल दीपिका पादुकोण की शादी हो चुकी है और उनके इनविटेशन कार्ड पर Mrs Deepika Padukone लिखा होना चाहिए था. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी मुद्दे को पकड़ लिया और उनकी खिंचाई शुरू कर की. एक यूजर ने लिखा- किसी ने गौर किया कि कार्ड पर मिस लिखा है जबकि वह मिसेज हो चुकी हैं. इसी तरह तमाम यूजर्स ने इस तरफ दीपिका का ध्यान खींचने की कोशिश की कि कार्ड पर मिसेज की जगह मिस लिख दिया गया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Guys today is very special and because today's my cutie i mean my life means @ranveersingh Birthday many many happy returns of the day i will pray that you always be happy may god bless you and stay happy and stay handsome

A post shared by deepika padukone (@deepikapadukonesing) on

हालांकि दीपिका ने किसी भी कमेंट पर जवाब नहीं दिया है लेकिन इस जरा सी वजह के चलते दीपिका की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका, विक्रांत मेसी के साथ फिल्म छपाक में काम करती नजर आएंगी. फिल्म में दीपिका एक एसिड विक्टिम का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म की कहानी एसिड विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है.

फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिवील किया जा चुका है जो कि काफी हद तक लक्ष्मी अग्रवाल के लुक से मिलता जुलता है. फिल्म एक बहुत ही गंभीर मुद्दे पर चोट करती है और शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं. हालांकि फैन्स को अब इंतजार है फिल्म के ऑफिशियल ट्रेलर का. पद्मावत के बाद दीपिका पादुकोण ने लंबा गैप लिया है और अब फैन्स उनकी अगली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
Advertisement