scorecardresearch
 

दीपिका और इरफान ने 'पीकू मेलॉन्ज कलेक्शन' लॉन्च की

एक्टर दीपिका पादुकोण, इरफान खान और डायरेक्टर शूजीत सरकार ने 'पीकू मेलॉन्ज कलेक्शन' जारी किया.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

एक्टर दीपिका पादुकोण , इरफान खान और डायरेक्टर शूजीत सरकार ने 'पीकू मेलॉन्ज कलेक्शन' जारी किया.

Advertisement

एक बयान में कहा गया है कि इस कलेक्शन 'पीकू' फिल्म में दीपिका के आधुनिक और सिंपल स्टाइल पर बेस्ड है. इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को अपनी पसंदीदा बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका के स्टाइल को समझने और अपनाने में मदद करना है. फैन्स को दीपिका जैसा लुक देने के लिए पांच उपभोक्ताओं को परिधान संग्रह के अलग-अलग लिबास पहनकर रैंप वॉक करने का मौका दिया गया.

दीपिका ने एक बयान में कहा, ' 'पीकू' आधुनिक जमाने की महिला के उत्साह को दिखाती है. फिल्म से प्रेरणा लेकर शुरू किया गया 'पीकू मेलॉन्ज कलेक्शन' आसानी से पहने जाने वाले परिधान उपलब्ध कराता है.

शूजीत सरकार निर्देशित 'पीकू' एक बाप-बेटी के रिश्ते की कहानी है. यह फिल्म 8 मई को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement