scorecardresearch
 

रणबीर और प्रियंका से मुकाबला करने के लिए दीपिका को मिलेंगे 4 करोड़ रुपये

दीपिका पादुकोण के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. उनकी पांच में से चार फिल्में सुपर हिट हुई हैं और उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है. अब दीपिका की विज्ञापनों की दुनिया में भी मांग बढ़ती जा रही है और बड़ी-बड़ी कंपनियां उनके पीछे भाग रही हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. उनकी पांच में से चार फिल्में सुपर हिट हुई हैं और उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है. अब दीपिका की विज्ञापनों की दुनिया में भी मांग बढ़ती जा रही है और बड़ी-बड़ी कंपनियां उनके पीछे भाग रही हैं.

Advertisement

इसी कड़ी में अब कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कोका कोला ने एक बड़ा ऑफर दिया है. बताया जाता है कि इसके तहत उन्हें कोका कोला के विज्ञापनों में काम करना होगा और इसके लिए उन्हें लगभग 4 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे. लेकिन यह काम थोड़ा कठिन है क्योंकि उनका सीधा मुकाबला रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा से है. ये दोनों सितारे कोका कोला की प्रतिद्वंद्वी कंपनी पेप्सी की ओर से विज्ञापन करते हैं.

यह जानकारी आर्थिक समाचार पत्र द इकोनॉमिक टाइम्स ने दी. उसके मुताबिक यह करार हो चुका है. हालांकि दीपिका का काम करने वाली सेलेब्रेटी मैनेजमेंट कंपनी सीएए क्वान के एमडी अनिर्बन दास ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. कोका कोला के एक प्रवक्ता ने भी इस पर कुछ कहने से मना किया है.

लेकिन इस बात में शक की गुंजाइश कम ही है क्योंकि कोका काला पेप्सी की स्पर्धा को गंभीरता से ले रही है और उसके पास रणबीर कपूर जैसा चमकदार स्टार भी है.

Advertisement

कोका कोला ने एक समय ऐश्वर्या राय को अपने विज्ञापनों में जगह दी थी. उन्होंने 2005 तक कोका कोला के विज्ञापन किए थे. दिलचस्प बात है कि दीपिका ने 2008-09 में पेप्सी के विज्ञापनों में काम किया था. इस विज्ञापन में दीपिका फरहान अख्तर के साथ दिखाई देंगी और दोनों रणबीर कपूर तथा प्रियंका चोपड़ा के पेप्सी के विज्ञापन से मुकाबला करेंगे.

Advertisement
Advertisement