अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बॉलीवुड से इतर भी फिल्में करना चाहती हैं, लेकिन उनकी नजर हॉलीवुड पर नहीं है. इसके बजाय वह फ्रेंच या ईरानी फिल्म करने की इच्छुक हैं. यही नहीं, इसके लिए उन्होंने मनपसंद फिल्म डायरेक्टर भी तय कर लिए हैं.
28 साल की दीपिका ने बुधवार को 16वें मुंबई फिल्म महोत्सव में कहा, 'मेरा मानना है कि फ्रेंच सिनेमा भारतीय सिनेमा की तरह ही खूबसूरत है और जैसा कि मैं पहले कह चुकी हूं कि मुझे नहीं लगता कि माध्यम, कहानी और पटकथा जितना मायने रखता है. मुझे अगर कुछ दिलचस्प मिला, तो उसे करूंगी.'
उन्होंने कहा, 'फिल्म 'प्राइसलेस' फ्रेंच फिल्मों में मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म है. मैंने कुछ ईरानी फिल्में भी देखी हैं. मुझे कुछ फिल्म निर्देशक पसंद हैं और मैंने ऐसे कुछ निर्देशक तय किए हैं, जिनके साथ काम करना चाहूंगी.'
दीपिका फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 24 अक्टूबर को रिलीज होगी.'
इनपुट: IANS