scorecardresearch
 

'पीकू' ने दीपिका पादुकोण को सिखा दी ड्राइविंग!

फिल्म ​'पीकू' के कुछ सीन के लिए दीपिका पादुकोण को गाड़ी चलानी थी. लेकिन दीपिका के लिए यह सबसे मुश्किल काम था.

Advertisement
X
फिल्म 'पीकू' एक सीन में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन
फिल्म 'पीकू' एक सीन में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन

फिल्म ​'पीकू' के कुछ सीन के लिए दीपिका पादुकोण को गाड़ी चलानी थी. लेकिन दीपिका के लिए यह सबसे मुश्किल काम था.

Advertisement

दरअसल, दीपिका को गाड़ी चलानी नहीं आती थी, पर फिल्म में उनकी ड्राइविंग के सीन थे. ऐसे में ड्राइविंग उनके लिए मजबूरी बन गई, लेकिन अब वह अच्छे से गाड़ी चला लेती हैं. दीपिका बताती हैं कि जैसे-जैसे शूट पूरा होता गया, उनकी ड्राइविंग भी अच्छी होती गई. दीपिका का आइडिया है 'पीकू' का टीजर

दीपका कहती हैं, 'यह मेरे लिए काफी ​खास अनुभव रहा. मैंने पहली बार गाड़ी चलाई. वह भी फिल्म के लिए हाइवे पर. इतना ही नहीं, शूट के आखिरी दिन टीम को मैं लोकेशन से होटल तक गाड़ी में लेकर गई, यह काफी बढ़िया अनुभव रहा. अब तो मैंने मुंबई में भी ड्राइविंग करना शुरू कर दी है.'

Advertisement
Advertisement