बॉलीवुड के फेमस कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का रिश्ता बुधवार को पति-पत्नी में बदल गया. दोनों ने इटली में एक भव्य समारोह में शादी की. दोनों की इस नई शुरुआत के लिए उन्हें बॉलीवुड सेलेब्स ने शुभकामनाएं दीं. इस दौरान अपकमिंग फिल्म जीरो के बउआ सिंह यानी शाहरुख अलग ही अंदाज में नजर आए.
बउआ ने टि्वटर पर लिखा है- उमर तो आज पूरी ही खत्म हो गई गुड्डू, दीपिका-पादुकोण ने कर ली शादी. लेगा क्या लिटिल लिटिल. बता दें कि बउआ शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म जीरो का मुख्य किरदार है. बौना बउआ अपनी शादी न होने से परेशान है.
बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियों में शुमार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद परिवार और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में इटली के लेक कोमो में शादी कर ली.Umr to aaj poori hi khatam ho gayi Guddu! @deepikapadukone ne kar li shaadi! Lega kya little little!!! https://t.co/VG3X36VY9c
— Bauua (@BauuaSingh) November 14, 2018
सिर्फ 40 गेस्ट्स को न्योता
भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शादी की रस्म शुरू हुई. शादी के रिवाज शाम 4.30 बजे तक पूरे हुए. इस शादी में दीपवीर ने चुनिंदा 30 से 40 गेस्ट को इस सीक्रेट शादी में आने का न्योता दिया है. शादी के मंडप की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं. यहां दोनों स्टार्स ने परिवार की मौजूदगी में शादी के पवित्र बंधन में बंध गए.
वायरल मीम्स: रणवीर की शादी से टूट गया इस एक्टर का दिल!
दीपिका-रणवीर ने शादी के वेन्यू में सुरक्षा के खास इंतजाम कराए हैं. शादी के वेन्यू विला को सफेद फूलों से सजाया गया है. ये फूल बेहद बेशकीमती हैं, तकरीबन 8000 फूलों से पूरे वेन्यू पर डेकोरेशन की गई है.
कोंकणी वेडिंग में जहां रणवीर-दीपिका का मंडप सजा था, वहां की तस्वीरें इंडिया टुडे के कैमरे में कैद हुईं. फोटो में व्हाइट कलर के आउटफिट में रणवीर-दीपिका नजर आ रहे हैं.
रणवीर ने पारंपरिक कोंकणी वेडिंग के लिए व्हाइट शेरवानी पहनी. दीपिका साउथ इंडिया ब्राइड के गेटअप में नजर आईं. व्हाइट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ट्रैडिशनल बन बनाया है. उन्होंने बन पर खूबसूरत गजरा पहना है.