scorecardresearch
 

मैगजीन के कवर पर टू-पीस में नजर आईं दीपिका पादुकोण

मैक्सिम इंडिया मैगजीन के कवर पेज पर दीपिका पादुकोण की शानदार तस्वीर दिखने को मिलेगी...

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण को इंटरनेशनल मैगजीन मैक्सिम ने पूरी दुनिया में सबसे हॉटेस्ट वुमेन का खिताब दिया है. दीपिका मैक्जिम मैगजीन के कवर (जून/जुलाई के स्पेशल इश्यू) पर नजर आएंगी.

मैक्सिम के कवर पर दीपिका ने स्वप्निल शिंदे का डिजाइन किया हुआ सादे रंग के टू-पीस सूट पहना है. इस फोटो में दीपिका ने व्हाइट जैकेट के साथ हाई वेस्ट शॉर्ट्स पहनी है. रेड लिपस्टिक में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं गीले बालों में वह और भी ज्यादा सेक्सी लग रही हैं. इस साल की मैक्सिम इंडिया की 100 हॉटेस्ट महिलाओं की लिस्ट में दीपिका का नाम टॉप पर हैं. 

प्रियंका को पछाड़ दीपिका ने मारी बाजी, बनीं हॉटेस्ट वूमैन 2017

Over a million votes later, here's a little sneak peek at our No. 1 on the #MaximHot100! Stick around for more ;) -- #Maxim #MaximIndia #SneakPeek #BTS #DPForMaxim #DeepikaPadukone

A post shared by Maxim India (@maxim.india) on

Advertisement

गौरतलब है कि दीपिका फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'पद्मावति' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. उनकी इस फिल्म को मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली डायरेक्त कर रहे हैं.

फिल्म में दीपिका के अलावा शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

Advertisement
Advertisement