जेएनयू में हुई हिंसा के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने स्टूडेंट्स के समर्थन में यूनिवर्सिटी में शिरकत की. वे इस दौरान कुछ नहीं बोलीं और स्टूडेंट्स के प्रोटेस्ट को समर्थन के लिए वहां कुछ देर खड़ी रहीं. उन्होंने वहां मौजूद स्टूडेंट्स से बात भी की. उन्होंने जेएनयू स्टूडेंट यूनियन की प्रेजीडेंट आइशी घोष से भी मुलाकात की. घोष जेएनयू में हुई हिंसा में काफी घायल हुई थीं. आइशी ने इस हिंसा के लिए एबीवीपी पर आरोप लगाया था.
साइलेंट प्रोटेस्ट में पहुंची दीपिका
बता दें कि मुंबई के कार्टर रोड में हुए बॉलीवुड प्रोटेस्ट के बाद दीपिका पादुकोण ने दिल्ली के जेएनयू में जाकर स्टूडेंट्स को सपोर्ट किया है. दीपिका अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन्स के सिलसिले में दो दिनों से दिल्ली में मौजूद थीं. दीपिका की मौजूदगी में कन्हैया कुमार 'जय भीम' और 'आवाज दो हम एक है' जैसे नारे लगाते नजर आए थे वही दीपिका वहां चुपचाप साइलेंड प्रोटेस्ट का हिस्सा बनीं. दीपिका नहीं चाहती थीं कि उन्हें इस दौरान अटेंशन मिले यही कारण है कि वे अपनी बात बिना रखे चले गईं क्योंकि उनका मकसद वहां मौजूद बच्चों के संघर्ष में शामिल होना था. दीपिका कैंपस से लगभग दस मिनट के बाद वापस चली गईं थीं.
#WATCH Delhi: Deepika Padukone greets Jawaharlal Nehru University Student Union (JNUSU) President Aishe Ghosh at the university, during protest against #JNUViolence. (earlier visuals) pic.twitter.com/aFzIF10HI2
— ANI (@ANI) January 7, 2020
वही दीपिका के जेएनयू प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने के बाद बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल बग्गा ने दीपिका की फिल्मों का विरोध करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दीपिका ने टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन किया है और वे उनकी फिल्मों का विरोध करेंगे. गौरतलब है कि जल्द ही दीपिका की फिल्म छपाक रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है.
This image... Uffff. pic.twitter.com/sJc8vZcser
— Harneet Singh (@Harneetsin) January 7, 2020
Delhi: Deepika Padukone greets Jawaharlal Nehru University Student Union (JNUSU) President Aishe Ghosh at the university, during protest against #JNUViolence. (earlier visuals) pic.twitter.com/89P9ixwmAh
— ANI (@ANI) January 7, 2020
बता दें कि जेएनयू कैंपस में नकाबपोश गुंडों द्वारा की गई तोड़फोड़, मारपीट और हिंसा से देश के कई हिस्सों में विरोध हुआ था. अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, अनुभव सिन्हा, ऋचा चड्ढा, राहुल बोस, जोया अख्तर, गौहर खान, रीमा कागती, अली फजल जैसे कई सितारों ने मुंबई के कार्टर रोड प्रोमेनाड में कुछ आर्टिस्ट्स के साथ प्रोटेस्ट किया था वही कुछ बॉलीवुड सितारों ने बीजेपी नेता पीयूष गोयल से मुलाकात की थी और सीएए कानून को लेकर चर्चा की थी.