इन दिनों पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री भगवान गणेश की भक्ति में लीन है. कई सेलिब्रिटीज ने अपने घरों में बाप्पा का स्वागत किया और अंतिम दिन विसर्जन किया. वहीं, कई सितारे लालबागचा राजा के दरबार में पहुंच रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अदा शर्मा लालबागचा राजा पहुंची थीं, जहां पर भीड़ ने उन्हें घेर लिया था. अब दीपिका पादुकोण को भी लालबागचा राजा के दरबार में भीड़ का सामना करना पड़ा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि दीपिका को उनके बॉडीगार्ड्स भीड़ से प्रोटेक्ट करते बाप्पा के दर्शन करने के लिए ले जा रहे हैं और उनके आस पास लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. इस दौरान कई फैंस उनकी तस्वीर खींच रहे हैं तो कई उनके साथ दूर से ही सेल्फी लेने की मशक्कत करते नजर आए. वीडियो में दीपिका सुनहरे रंग की भारी साड़ी और बड़े झुमके पहने हुई दिखाई दी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दीपिका के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म छपाक की शूटिंग कंप्लीट कर ली है. इसमें वह एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाती दिखेंगी. फिल्म के निर्देशन का जिम्मा मेघना गुलजार ने उठाया है. इसमें एक्टर विक्रांत मैसी उनके पति के रोल में दिखेंगे.
इसके अलावा दीपिका ने स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 83 साइन की है. इसमें रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में दीपिका, रणवीर की पत्नी का रोल कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन कबीर सिंह कर रहे हैं. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें दोनों के अलावा एमी वर्क, साकिब सलीम, हार्डी संधू, पंकज त्रिपाठी, चिराग पाटिल, ताहिर राज भसीन, जतिन सरना और बोमन ईरानी जैसे सितारे नजर आएंगे.