scorecardresearch
 

'पीकू' में अमितजी के साथ मेरी कैमिस्ट्री कमाल की रही: दीपिका

आने वाली फिल्म 'पीकू' में महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी का रोल अदा कर रहीं दीपिका पादुकोण का कहना है कि फिल्म में उनके और अमिताभ की कैमिस्ट्री कमाल की है.

Advertisement
X
Amitabh bachchan and Deepika Padukone
Amitabh bachchan and Deepika Padukone

आने वाली फिल्म 'पीकू' में महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी का रोल अदा कर रहीं दीपिका पादुकोण का कहना है कि फिल्म में उनके और अमिताभ की कैमिस्ट्री कमाल की है.

Advertisement

दीपिका ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, 'इतने सालों से मैंने अमितजी को उनके काम से नहीं बल्कि व्यक्तिगत कारणों से जाना है..इस फिल्म में हमारा तालमेल बहुत बढ़िया है.

इसके अलावा एक्टर इरफान खान का कहना है कि सभी कलाकारों को अमिताभ के अभिनय को फॉलो करना चाहिए. इरफान ने कहा, 'मेरे लिए यह एक कमाल का अनुभव था. अगर कोई कलाकार एक अभिनेता बनना चाहता है, तो उसे बिग बी को जरूर फॉलो करना चाहिए, यह जरूरी है.

शूजीत सरकार द्वारा डायरेक्ट की गई और जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखी गई फिल्म 'पीकू' में अमिताभ, दीपिका और इरफान लीड रोल में हैं. फिल्म 8 मई को रिलीज होने जा रही है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement