scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण हैं देश की नंबर वन एक्ट्रेस, जानिए क्या कहता है मूड ऑफ द नेशन

आजतक के लिए ये सर्वे कार्वी इनसाइट्स लिमिटेड ने किया जिसमें 12 हजार 21 लोगों से बात की गई. इनमें से 67 फीसदी ग्रामीण जबकि शेष 33 फीसदी शहरी थे. इन लोगों से पूछा गया कि उनके हिसाब से आज के वक्त में देश की नंबर वन हीरोइन कौन है?

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

बदलते वक्त के साथ देश का मिजाज भी तेजी से बदल जाता है. कोरोना काल में वक्त बदला है और कम फिल्में रिलीज हुई हैं. तो क्या ऐसे में देश का मिजाज भी बदला है? आजतक के लिए ये सर्वे कार्वी इनसाइट्स लिमिटेड ने किया जिसमें 12 हजार 21 लोगों से बात की गई. इनमें से 67 फीसदी ग्रामीण जबकि शेष 33 फीसदी शहरी थे. इन लोगों से पूछा गया कि उनके हिसाब से आज के वक्त में देश की नंबर वन हीरोइन कौन है? चलिए जानते हैं कि इस सवाल पर लोगों ने किसे देश की नंबर वन एक्ट्रेस बताया.

कौन हैं देश की न. 1 हीरोइन?

16 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिन्होंने दीपिका पादुकोण को देश की नंबर 1 एक्ट्रेस बताया है. जबकि 14 प्रतिशत ने इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा को नंबर वन एक्ट्रेस बताया. 13 प्रतिशत लोगों ने माना है कि कटरीना कैफ देश की सबसे कामयाब अभिनेत्री हैं जबकि 10 प्रतिशत ने ऐश्वर्या राय बच्चन को नंबर वन एक्ट्रेस चुना. इसके अलावा अनुष्का शर्मा को 9 प्रतिशत लोगों ने, आलिया भट्ट को 6 प्रतिशत लोगों ने, और कंगना रनौत को भी 6 प्रतिशत लोगों ने देश की सबसे कामयाब एक्ट्रेस माना है.

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा, करीना कपूर खान और श्रद्धा कपूर को 3-3 प्रतिशत लोगों ने नंबर वन एक्ट्रेस माना है, जबकि 2 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिन्होंने सारा अली खान और सुष्मिता सेन को नंबर वन एक्ट्रेस चुना. महज 1 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिन्होंने कृति सेनन, दिशा पाटनी, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे या तापसी पन्नू को देश की सबसे कामयाब अभिनेत्री बताया. हालांकि कियारा आडवाणी को इस सर्वे में 0 प्रतिशत वोट मिले. 8 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिन्होंने किसी अन्य एक्ट्रेस का नाम इस सर्वे में बतौर टॉप एक्ट्रेस चुना.

अपने बच्चों को फायर सेफ्टी सेशन दिला रहीं सनी लियोनी, देखें क्यूट फोटोज

19 राज्यों की कुल 97 लोकसभा और 194 विधानसभा सीटों के लोग सर्वे में शामिल किए गए. जिन 19 राज्यों में ये सर्वे किया गया उनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. ये सर्वे 15 जुलाई से 27 जुलाई के बीच किया गया.

बूढ़े अवतार में कार्तिक-नायरा का धमाकेदार डांस, Video वायरल

सर्वे में 52 फीसदी पुरुष, 48 फीसदी महिलाएं शामिल थीं. अगर धर्म के नजरिए से देखा जाए तो 86 फीसदी हिंदू, 9 फीसदी मुस्लिम व पांच फीसदी अन्य धर्मों के लोगों से उनकी राय जानी गई. जिन लोगों पर सर्वे किया गया उनमें 30 फीसदी सवर्ण, 25 फीसदी एससी-एसटी व 44 फीसदी अन्य पिछड़े वर्ग के लोग शामिल थे. सर्वे में शामिल 57 फीसदी लोग 10 हजार रुपये महीने से कम की आमदनी वाले थे जबकि 28 फीसदी 10 से 20 हजार रुपये और 15 फीसदी 20 हजार रुपये महीने से ज्यादा कमाने वाले लोग थे. सर्वे के सैंपल में किसान, नौकरीपेशा, बेरोजगार, व्यापारी, छात्र आदि को शामिल किया गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement