अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म XXX: The Return of Xander Cage की शूटिंग के लिए कनाडा रवाना हुईं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कहा है कि वह इसमें लीड रोल अदा कर रहे एक्टर विन डीजल के साथ शूटिंग करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं.
दीपिका का कहना है कि विन बहुत उदार हैं और उन्हें उम्मीद है कि शूटिंग के दौरान वे लोग बहुत धमाल करेंगे. दीपिका ने एक इवेंट में अपनी इस पहली हॉलीवुड फिल्म के बारे में कहा, 'मेरी उनके (विन डीजल ) साथ दो-तीन बार मुलाकात हुई है. इन मुलाकातों में वह मुझे बहुत ही नरमदिल लगे. मैंने जिन को स्टार्स के साथ काम किया है, उनमें वह बहुत ही दरियादिल हैं. मेरे ख्याल से उनके साथ काम करना बहुत ही मजेदार अनुभव होगा.'
दीपिका एक अवॉर्ड समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली में मौजूद थीं. वह इस इवेंट के बाद मंगलवार रात कनाडा के लिए रवाना हो गईं.