scorecardresearch
 

फिल्म छपाक के सेट पर इस वजह से इमोशनल हो गई थीं दीपिका पादुकोण

छपाक फिल्म में दीपिका, लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाते नजर आएंगी. शूट के पहले दिन दीपिका काफी इमोशनल हो गई थीं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण (फोटो: इंस्टाग्राम)
दीपिका पादुकोण (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

दीपिका पादुकोण ने पद्मावत फिल्म में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. यह फिल्म पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई थी. इसके बाद से दीपिका बड़े परदे से दूर हैं. हालांकि वे फिर से छपाक फिल्म से वापसी करने जा रही हैं. इसकी कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. फिल्म में दीपिका, लक्ष्मी का किरदार निभाते नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि शूट के पहले दिन दीपिका काफी इमोशनल हो गई थीं.

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने सोर्स के माध्यम से बताया कि फिल्म की कहानी काफी इमोशनल है और जब पहले दिन फिल्म का पहला सीन शूट किया जा रहा था तब दीपिका सेट पर काफी भावुक हो गई थी. इसके बाद उन्होंने खुद को संभाला और शॉट को कंप्लीट किया.

View this post on Instagram

Advertisement

A character that will stay with me forever...#Malti Shoot begins today!#Chhapaak Releasing-10th January, 2020. @meghnagulzar @atika.chohan @foxstarhindi @vikrantmassey87

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

View this post on Instagram

keep your face to the sun and you will never see the shadows...💫

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं. इसमें एक्टर विकरांत मैसी, दीपिका के पति के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में दीपिका का लुक कैसा होगा यह जारी किया जा चुका है. फिल्म की शूटिंग जब शुरू हुई थी तब इसके सेट से कई तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो हुए थे. फिल्म में मुख्य किरदार निभाने के साथ दीपिका इसे को प्रोड्यूस भी कर रही हैं. यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी.

गौरतलब है कि हाल ही में दीपिका कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने रेड कारपेट पर चलकर सभी को अपना दीवाना बना दिया था. उनके कई लुक्स सामने आए थे जिसमें उनका लाइम ग्रीन ड्रेस काफी चर्चा में रहा.

Advertisement
Advertisement