scorecardresearch
 

OMG! ऑस्कर जा रही है बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका

दीपिका पादुकोण एक और धमाका करने जा रही हैं. चर्चा है कि वह जल्द आयोजित होने वाले ऑस्कर समारोह का हिस्सा बनेंगी...

Advertisement
X
Deepika Padukone
Deepika Padukone

Advertisement

विदेश में लोकप्रियता के मामले में बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी किसी से कम नहीं हैं. प्रियंका चोपड़ा तो अपना जलवा दिखा ही चुकी हैं. अब बारी है दीपिका पादुकोण की.

खबर है कि बॉलीवुड की 'मस्तानी' अब ऑस्कर में अपनी अदाएं दिखाएगी. एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद से ये बात चर्चा में आई है. दरअसल, दीपिका की स्टाइलिस्ट ने अपनी एक पोस्ट में लिखा है कि यह वीकेंड इस स्टाइलिश ब्यूटी के लिए बेहद खास होने वाला है और LA उनका इंतजार कर रहा है. देखें पोस्ट -

LA here we come . Can't wait to see this beauty !!! 🌟🌟🌟 💥 @deepikapadukone

A post shared by Elizabeth Saltzman (@elizabethsaltzman) on

शादी और प्रेग्नेंसी के बारे में ये सोचती हैं दीपिका...

इसके अलावा, उनकी इस पोस्ट ने भी दीपिका के ऑस्कर जाने की खबर को पुख्ता किया है.

इससे साफ पता चल रहा है कि दीपिका रविवार को आयोजित होने वाले ऑस्कर समारोह में नजर आएंगी.

Advertisement

ये है दीपिका की सफलता का राज...

वैसे, 2017 दीपिका के लिए स्पेशल है ही. इसकी धमाकेदार शुरुआत उन्होंने हॉलीवुड की डेब्यू फिल्म 'xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से की. उन्होंने फिल्म के स्टारकास्ट के साथ कई देशों का टूर किया और अपने कोस्टार विन डीजल को इंडिया भी लेकर आईं.

NYFW में दिखा दीपिका का जलवा....

अगर बॉलीवुड की बात करें तो दीपिका फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनके अलावा शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे. ये फिल्म इस साल 17 नवम्बर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement