scorecardresearch
 

'पद्मावत' देखने के बाद दीपिका के पैरेंट्स ने कही ये बात

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

Advertisement
X
मां के साथ दीपिका पादुकोण
मां के साथ दीपिका पादुकोण

Advertisement

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. करणी सेना द्वारा घोर विरोध करने के बावजूद भी फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई. इस फिल्म को हाल ही में दीपिका के पैरेंट्स ने देखा.

शाहरुख को पता था खिलजी के रोल पर होगा विवाद, इसलिए नहीं की पद्मावत

पिंकविला से बातचीत के दौरान दीपिका ने बताया कि स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद मैं सोने जा रही थी तभी पापा मम्मी ने वीडियो कॉल पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमें गर्व हैं तुम पर, उनकी खुशी मैं सामने चेहरे पर देख सकती थी. उनके लिए पर्दे पर मुझे इस तरह देखना आर्श्च कर देने वाला था. उनका रिएक्शन था कि ये हमारी बेटी है...

दीपिका ने बताया कि करणी सेना की धमकियों और विरोध के बाद भी मेरे पैरेंट्स को पूरा भरोसा था कि मैं खुद को संभाल सकती है. उन्होंने मुझे और मेरी बहन दोनों को सही और गलत का फर्क करना सिखाया है. सच के साथ डटकर खड़े रहना सिखाया है. पद्मावती के किरदार पर बात करते हुए दीपिका ने कहा कि मैंने  खुद को उस रोल के बहुत करीब पाया. लेकिन वो किरदार बहुत गहराई के साथ गढ़ा गया था.

Advertisement

बता दें बॉलीवुड के कई सितारों ने फिल्म देखने के बाद ‘पद्मावत’ की जमकर तारीफें कर रहे हैं. फिल्म में दीपिका, रणवीर और शाहिद के काम को खूब सराहा गया.

दीपिका को एक्स बॉयफ्रेंड के पैरेंट्स ने भेजा फूल, पद्मावत के लिए दी बधाई

it was so lovely seeing both of you yesterday...Thank You for all the love & appreciation!🙏 @neetu54 #RishiKapoor

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

 इस मौके पर दीपिका के कथित एक्स बॉयफ्रेंड और बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के माता-पिता नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने भी दीपिका को फिल्म की कामयाबी और उनके बेहतरीन अभिनय के लिए मुबारकबाद दी।.  नीतू और ऋषि ने दीपिका पादुकोण को फूलों का गुलदस्ता भेंट में दिया, वहीं गुलदस्ते पर एक नोट भी लगाया. नोट में दीपिका के लिए खास मैसेल  लिखा था, ‘26.1.2018, एक्सिलेंट वर्क, तुम पर गर्व है. नीतू और ऋषि कपूर की तरफ से बहुत प्यार.’

Advertisement
Advertisement