scorecardresearch
 

दीपिका का वर्क आउट सेशन देखकर बोलीं फिटनेस ट्रेनर, 'हमेशा रहेंगी जवान'

दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की खूबसूरत, टैलेंटेड और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. लेकिन दीपिका खुद को फिट कैसे रखती हैं इस बात का खुलासा दीपिका की फिटनेस ट्रेनर यासमीन ने एक वीडियो को शेयर करके बताया है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की खूबसूरत, टैलेंटेड और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. लेकिन दीपिका खुद को फिट कैसे रखती हैं इस बात का खुलासा दीपिका की फिटनेस ट्रेनर यासमीन ने एक वीडियो को शेयर करके बताया है.

यासमीन कराचीवाला बॉलीवुड सेलेब्स की पसंदीदा फिटनेस ट्रेनर हैं. अपने इंस्टाग्राम पर यासमीन अक्सर स्टार्स को फिटनेस ट्रेनिंग देते हुए वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं. उन्होंने दीपिका का एक वीडियो हाल ही में शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस कार्ड‍ियो करते नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

You are as young as your spine is flexible..... Joseph Pilates #MondayMotivation: @deepikapadukone Advance Bridging on the #Cadillac effortlessly. Seeing her spine move, I say she'll be young forever!!! Don't you agree?? #befitbecauseyoudeserveit #yasminfitnessmantra #YasminKarachiwalasBodyImage #Pilates #PilatesMasterInstructor #PilatesIndia #BalancedBody #PilatesChangesLives #CelebrityTrainer #DeepikaPadukone #YasminKarachiwala #FitnessGoals #PilatesFestivalIndia

Advertisement

A post shared by Yasmin Karachiwala (@yasminkarachiwala) on

वीडियो को शेयर करते हुए यासमीन ने कैप्शन में लिखा, जितनी तुम्हारी स्पाइन यंग रहती है, उतना ही तुम जवान रहते हो. दीपिका के स्पाइन मूव को देखकर कह सकती हूं ये हमेशा यंग रहने वाली हैं. क्या आप सहमत हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दीपिका पादुकोण बीते दिनों फिल्म छपाक को लेकर चर्चा में थीं. इस फिल्म को खुद दीप‍िका ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी के रोल में खुद दीपिका नजर आएंगी. फिल्म के पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं, जिनमें दीपिका के लुक को पसंद किया गया. फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement