scorecardresearch
 

जब दीपिका पादुकोण ने सेट पर खेला क्रिकेट, जिया खान संग मिलकर लगाए जबरदस्त शॉट

साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल में दीपिका पादुकोण और जिया खान ने साथ काम किया था. इस थ्रोबैक वीडियो में दोनों क्रू के साथ क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है. कोरोना वायरस की वजह से हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. इस लॉकडाउन ने मनोरंजन जगत पर भी तीखी चोट की है. ढेरों फिल्मों की रिलीज रोक दी गई है और सभी टीवी शोज की शूटिंग बंद कर दी गई है. ऐसे में दर्शकों में पास भी टीवी पर देखने के लिए शोज के पुराने एपिसोड्स और पुरानी फिल्मों के अलावा कुछ रह नहीं गया है. सेलेब्स के फैन्स उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो खोज कर निकाल रहे हैं.

इसी क्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जिया खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह जिया खान के साथ क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं. ये वीडियो साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल की शूटिंग के दौरान का है. वीडियो में रितेश देशमुख दीपिका को पिच तक छोड़ कर आते दिख रहे हैं. एक फ्रेम में चंकी पांडे भी दिखाई देते हैं. दीपिका पादुकोण शुरुआती दो गेंदें नहीं खेल पाती हैं और कीपर गेंद पकड़ लेता है.

Advertisement

View this post on Instagram

#deepikapodukone and late #jiahkhan are batting and this is a fun match several years back to promote film Housefull. Something from the archives to entertain you while the virus is hot and killing us till we also destroy it and we are back on the road.#Throwback #papclassics #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इसके बाद दीपिका चंकी पांडे के साथ अपना बैट बदल लेती हैं और अगली बॉल पर जबरदस्त शॉट लगाती हैं. इसके बाद चंकी पांडे क्रीज पर आते हैं लेकिन पहली ही बॉल पर कीपर उनकी बॉल लपक लेता है. इसके बाद क्रीज पर आती हैं जिया खान और फिर बनती हैं जिया और दीपिका की पार्टनरशिप. कमेंटेटर की आवाज में साजिद खान की आवाज साफ सुनाई दे रही है. वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म हाउसफुल के गाने सुनाई दे रहे हैं.

मगरमच्छ का नाम सुन भागे रजनीकांत, फिर पार की गहरी झील

रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स को सिखाई अपनी स्टाइल, स्वैग में पहना चश्मा

सिर्फ पहले पार्ट में दिखीं दीपिका

वीडियो आगे बढ़ता है और अक्षय कुमार और फिल्म के बाकी कई स्टार्स एक ही फ्रेम में नजर आते हैं. हाउसफुल की सीरीज में दीपिका इस फिल्म के बाद कभी नजर नहीं आईं जबकि अक्षय कुमार और रितेश देशमुख इस सीरीज में लगातार काम कर रहे हैं. फिल्म के लेटेस्ट इंस्टालमेंट इसकी चौथी फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छी चली लेकिन इसे अच्छे रिव्यू नहीं मिले.

Advertisement

Advertisement
Advertisement