scorecardresearch
 

गोवा के बाद लंदन में दीपिका ने खरीदा घर, क्या रणवीर नहीं है इसमें हिस्सेदार?

दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत भले ही अपनी रिलीज के संकट के जूझ रही हो, लेकिन दीपिका अपनी पर्सनल लाइफ पर पूरा फोकस कर रही हैं. गोवा के बाद अब उनके लंदन में एक घर खरीदने की खबर है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत भले ही अपनी रिलीज के संकट के जूझ रही हो, लेकिन दीपिका अपनी पर्सनल लाइफ पर पूरा फोकस कर रही हैं. गोवा के बाद अब उनके लंदन में एक घर खरीदने की खबर है.

सूत्रों के हवाले से डेक्कन क्रॉनिकल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दीपिका ने लंदन के पॉश इलाके में एक घर लिया है. पद्मावती की रिलीज के बाद वे लंदन जाएंगी और अपने इस नए आशियाने में वक्त बिताएंगी. इसके बाद वे अपने अगले प्रोजेक्ट में जुटेंगी.

रणवीर की दादी से मिलने पहुंचीं दीपिका, क्या जल्द बजेगी शादी की शहनाई!

बताया गया है कि दीपिका ने ये घर स्वतंत्र रूप से लिया है. उनके कथित बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह का इसमें कोई शेयर नहीं है. दीपिका कुछ वक्त‍ देश से बाहर अपने प्राइवेट स्पेस में शेयर करना चाहती हैं. हाल ही में ये भी खबर आई कि दीपिका ने रणवीर सिंह के साथ मिलकर गोवा में एक आलीशान घर खरीदा है. गोवा में बंगला खरीदने के बाद अब दीपिका और रणवीर की इस साल शादी करने की चर्चा फिर से गर्मा गई हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट में गोवा में बंगला खरीदने के खुलासे के बाद यह भी रिपोर्ट्स हैं कि गोवा में जिस जगह रणवीर दीपिका का ये बंगला है पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन का बंगला भी उसी के आस पास स्थि‍त है.

Advertisement

बर्थडे पर बॉयफ्रेंड के साथ सगाई करेंगी दीपिका पादुकोण? ऐसी है चर्चा

दीपिका और रणवीर की शादी की चर्चा उस समय से हो रही है जब से रणवीर ने एक चैट शो के दौरान दीपिका को परफेक्ट मैरिज मटीरियल गर्ल बताया था. इसके बाद शादी को लेकर चल रही चर्चा में आग में घी का काम किया दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण के एक बयान ने. एक इटरव्यू में जब उन्होंनें कहा कि दीपिका को अपनी शादी का फैसला खुद लेने की मेरी और से पूरी आजादी है.

Advertisement
Advertisement